RAIPUR. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। यहां बागनदी थाना क्षेत्र में तीन अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप (मारुति फ्यूल्स) के मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट की है। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों ने लूट की वारदात को कार में दिया है।
कार सवार लुटेरों ने की लूट
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव के बागनदी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे मारुति फ्यूल्स का मैनेजर पेट्रोल पंप के रुपए बैंक में जमा करने अपनी बाइक से राजनांदगांव आ रहा था। इस दौरान चिचोला चौकी के तेंदूनाला के पास कार सवार तीन लुटेरों ने मैनजेर को रोककर उसके पास रखे लगभग 14 लाख रुपए की लूटकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
ये खबर भी पढ़ें.. Lok Sabha Election : सीएम मोहन ने पूछा- राहुल गांधी कैसे खटाखट दूर कर देंगे गरीबी ?
ये खबर भी पढ़ें... प्यार की सजा तालिबानी... रस्सी से बांधकर प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला
पुलिस हुई अलर्ट, जांच जारी
मैनेजर से हुई लूट के मामले में राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि प्रार्थी द्वारा मामले की रिपोर्ट की गई है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश में सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन गैंग के 4 शूटर्स गिरफ्तार , जानें कौन था इनका टारगेट
ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : PCC चीफ दीपक बैज की गृह मंत्री को चिट्ठी, कहा- मुठभेड़ फर्जी नहीं तो जांच क्यों नहीं कराते
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
राजनांदगांव क्राइम न्यूज, पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटपाट, मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट, छत्तीसगढ़ न्यूज, Rajnandgaon Crime News
Robbery from petrol pump manager, Loot of Rs 14 lakh from manager, Chhattisgarh News