छत्तीसगढ़ अलंकरण समारोह: 41 हस्तियों और संस्थाओं को मिलेगा पुरस्कार, अनुराग बसु को राष्ट्रीय सम्मान

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का मंच इस बार नायकों के नाम रहा। राज्य सरकार ने 41 हस्तियों और संस्थाओं को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया है। हिरेश सिन्हा से लेकर अनुराग बसु तक—हर नाम एक प्रेरक कहानी कहता है।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-rajyotsav-2025-Decoration-awards-announcement the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित “राज्योत्सव 2025” में राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले 41 व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने की घोषणा की है। इन पुरस्कारों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की गई है। इस बार सम्मान पाने वालों में शिक्षा, पत्रकारिता, समाजसेवा, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, खेल, कृषि, सहकारिता और साहित्य जैसे क्षेत्रों से कई नाम शामिल हैं।

मुख्य पुरस्कार और सम्मानित व्यक्तित्व

राज्य सरकार द्वारा घोषित सूची के अनुसार - ‘शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान’ आदिवासी समाज में सामाजिक चेतना फैलाने और उत्कृष्ट योगदान के लिए हिरेश सिन्हा को प्रदान किया जाएगा।

‘यति यतनलाल सम्मान’ (अहिंसा और गौरक्षा के लिए) जांजगीर-चांपा की संस्था भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को मिलेगा।

हिंदी और छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान’ प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग बसु को देने की घोषणा की गई है।

पत्रकारिता क्षेत्र में:

  • ‘चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार’ — संदीप तिवारी, सोमेश पटेल, और अभिषेक शुक्ला को मिलेगा।
  • ‘मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार’ — भावना पांडेय को प्रदान किया जाएगा।
  • ‘दानवीर भामाशाह सम्मान’ — नीरज कुमार बाजपेयी को दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... CG Foundation Day: रायपुर एयर शो में सूर्यकिरण टीम ने बिखेरा जलवा, आसमान में दिखा तिरंगा, जनसैलाब से लगा लंबा जाम

ये खबर भी पढ़ें... पीएम मोदी ने किया राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ, पांच दिन जलवा बिखेरेंगे बॉलीवुड सितारे और लोक कलाकार

1

2

3

सीएम साय रहेंगे समारोह में मौजूद

छत्तीसगढ़ अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि - “छत्तीसगढ़ की यह परंपरा हमारे समाज के उन लोगों को सम्मानित करने की है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है। ये सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।” समारोह नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां सभी पुरस्कार विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: रजत जयंती समारोह की तैयारी पूरी,एयर शो के साथ होगी भव्य आतिशबाजी

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर श्रमिकों को बड़ा तोहफा, सरकार ने जारी की 25 करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि

रायपुर के 14 व्यक्तियों को मिला विशेष सम्मान

इस वर्ष की लिस्ट में रायपुर के 14 उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया है, जो कुल सम्मानितों की सूची में सबसे अधिक संख्या है। कुल 35 प्रमुख अवार्ड घोषित किए गए हैं, जिनमें 41 हस्तियां शामिल हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि अवार्ड की संख्या सीमित रखकर गुणवत्ता और विशिष्टता पर ध्यान दिया गया है।

समाज के विभिन्न वर्गों में खुशी

राज्य अलंकरण घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। शिक्षा, कला और मीडिया जगत ने इसे प्रतिभाओं को सम्मान देने का सार्थक कदम बताया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी कहा कि “राज्य सरकार ने उन लोगों को चुना है जिन्होंने न केवल अपने क्षेत्र में योगदान दिया बल्कि राज्य की पहचान को भी मजबूत किया।”

  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
CG Foundation Day मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 छत्तीसगढ़ अलंकरण समारोह
Advertisment