छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: पीएम मोदी का कार्यक्रम बदला, अब 1 नवंबर को आएंगे रायपुर, देंगे नई विधानसभा की सौगात

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2025 के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पीएम मोदी अब 1 नवंबर को रायपुर आएंगे। वे नवा रायपुर में होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। बिहार चुनाव के कारण दौरे में यह बदलाव हुआ है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
PM modi in raipur at 1 movembar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव 2025 (Rajyotsav 2025) इस बार विशेष होने जा रहा है। राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की राजधानी रायपुर पहुंचकर भव्य समारोह का शुभारंभ करेंगे।

पहले जहां उनका दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित था, अब कार्यक्रम को संशोधित करके एक दिन का कर दिया गया है। पीएम मोदी अब 1 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगे। आगमन के साथ ही वे नवा रायपुर में होने वाले पांच प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम के दौरे में यह बदलाव बिहार चुनाव में व्यस्तता को देखते हुए किया गया है। 

पीएम मोदी 1 नवंबर को पहले सत्य साईं अस्पताल जाएंगे। इसके बाद प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के कार्यक्रम में हिस्सा  लेंगे। इसके बाद नई विधानसभा भवन और ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन भी करेंगे।

1 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंचेंगे पीएम

पहले प्रधानमंत्री मोदी के 31 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंचने और रात्रि विश्राम करने की योजना तय थी। लेकिन बिहार चुनाव अभियान में बढ़ी व्यस्तता के कारण उन्हें कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। अब वे सीधे 1 नवंबर की सुबह पहुंचेंगे और शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: रजत जयंती समारोह की तैयारी पूरी,एयर शो के साथ होगी भव्य आतिशबाजी

राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, नए विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण, पांच कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मोदी का संशोधित कार्यक्रम : घंटेवार शेड्यूल

समयकार्यक्रम
07:30दिल्ली से प्रस्थान
09:10रायपुर आगमन
09:30सत्य साईं अस्पताल, नवा रायपुर
10:00ब्रह्मकुमारी शांति शिखर भवन उद्घाटन
11:00ट्राइबल म्यूजियम का अवलोकन
01:00नये विधानसभा भवन का शुभारंभ
02:00अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिमा अनावरण
03:00राज्योत्सव 2025 का उद्घाटन और जनसभा
08:00दिल्ली प्रस्थान

5 दिन का होगा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 

इस साल छत्तीसगढ़ अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। बीजेपी सरकार ने इसे 'गर्व और पहचान के उत्सव' के रूप में भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की है।

खास बात यह है कि राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव कार्यक्रम को तीन दिन से बढ़ाकर पांच दिन का कर दिया है। यह आयोजन 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में होगा और इसमें बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। उत्सव के समापन समारोह में उपराष्ट्रपति शामिल होंगे। सरकार का उद्देश्य इन आयोजनों से राज्य की पहचान और विकास को सबके सामने लाना है।

पांच दिवसीय महोत्सव की मुख्य विशेषताएं

  • 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजन

  • सांस्कृतिक शो, जनजातीय कला प्रदर्शन, तकनीकी प्रदर्शनी

  • निवेश और विकास आधारित प्रदर्शनी

  • उपराष्ट्रपति का समापन समारोह में शामिल होना 

यह खबरें भी पढ़ें...

बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत: 3.8 लाख प्रतिभागियों के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा खेल आयोजन

29 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लागू होगा नया रोस्टर, 4 डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई

सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां

राज्य सरकार ने 6 वरिष्ठ अफसरों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खुद स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्य जिम्मेदारियां :

  • एसीएस गृह मनोज कुमार पिंगुआ : प्रधानमंत्री कार्यक्रम प्रबंधन

  •  प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा सोनमणि बोरा : ट्राइबल म्यूजियम

  • सचिव परिवहन एस. प्रकाश : विधानसभा भवन लोकार्पण

  • सचिव समाज कल्याण भुवनेश यादव : मुख्य मंच व्यवस्था

  • सचिव उच्च शिक्षा एस. भारतीदासन : प्रदर्शनी प्रबंधन

  • आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला : ब्रह्मकुमारी केंद्र उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी उपराष्ट्रपति बिहार चुनाव छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025
Advertisment