आरआई परीक्षा स्कैम में 10 अधिकारी-कर्मचारियों पर एफआईआर

छत्तीसगढ़ में राजस्व अधिकारी यानी आरआई प्रमोशन घोटाले जांच के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। पटवारी संघ और शासन के दिए गए पत्र के आधार पर ईओडब्ल्यू ने 10 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कर ली है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
chhattisgarh-ri-promotion-scam-eow-action-details the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में राजस्व अधिकारी यानी आरआई प्रमोशन घोटाले जांच के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। पटवारी संघ और शासन के दिए गए पत्र के आधार पर ईओडब्ल्यू ने 10 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज कर ली है। अब इनके गिरफ्तारी की तैयारी जा रही है। बता दें कि 7 जनवरी 2024 को पटवारी से आरआई प्रमोशन की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें 2600 से ज्यादा पटवारी शामिल हुए। लेकिन आरोप लगा कि 22 लोगों को नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है इसे लेकर विवाद गहरा गया। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में एसीबी की रेड: पटवारी से RI बने अधिकारियों पर कार्रवाई ,रायपुर-बिलासपुर समेत 20 स्थानों पर दबिश

क्या है पूरा मामला

दरअसल पदोन्नति परीक्षा के बाद फरवरी 2024 में आए आरआई रिजल्ट में 216 लोग प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए। बाद में केवल 13 उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया गया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह कि 22 लोगों को नियुक्ति दे दी गई। यहीं से विवाद शुरू हुआ। शिकायत पर जांच शुरु हुई और अब कार्रवाई हो रही थी (RI exam scam)।

ये खबर भी पढ़ें... आरआई परीक्षा स्कैम: राजस्व निरीक्षक परीक्षा में घोटाला, रिश्तेदार बन गए पटवारी से अफसर

ऐसे समझें पूरा मामला 

पटवारी से आरआई प्रमोशन परीक्षा 7 जनवरी 2024 को हुई थी, जिसमें 2600 से ज्यादा पटवारी शामिल हुए।

फरवरी 2024 के रिजल्ट में 216 लोग प्रशिक्षण के लिए चुने गए, लेकिन बाद में सिर्फ 13 का अंतिम चयन हुआ और 22 लोगों को गलत तरीके से नियुक्ति दे दी गई।

परीक्षा में पाठ्यक्रम दो बार बदला गया और भुइयां सॉफ्टवेयर से जुड़े सवाल पूछे गए, जबकि यह सिलेबस में नहीं था।

कई OMR शीट पर मोबाइल नंबर मिले, प्रश्नपत्र लीक होने के आरोप लगे और कुछ उम्मीदवार पास-पास बैठाए गए।

शिकायत और जांच के बाद EOW ने 10 अधिकारी-कर्मचारियों पर केस दर्ज किया और गड़बड़ी कर प्रमोशन पाने वाले पटवारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी पुलिस परीक्षा घोटाला: ग्वालियर-चंबल में नकल माफिया एक्टिव, साल्वर गैंग पर बड़ा खुलासा

ऐसे हुआ था प्रमोशन का खेला 

आरोप लगा कि इन्हें चयनित करने के लिए परीक्षा के दौरान से ही गड़बड़ी की जा रही थी। चयन के लिए परीक्षा का पाठ्यक्रम दो बार बदला गया। परीक्षा के दौरान पाठ्यक्रम के  भुइयां सॉफ्टवेयर का जिक्र नहीं था। लेकिन परीक्षा में इससे जुड़े 7 सवाल पूछे गए। ओएमआर शीट पर नाम/रोल नंबर लिखना और किसी तरह का चिह्न बनाना मना था, फिर भी कई ओएमआर शीट पर उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर लिखे मिले। परीक्षा से पहले  प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया था और उसी आधार पर कई पटवारियों ने तैयारी की।

ये खबर भी पढ़ें... MP PMT परीक्षा घोटाला : सॉल्वर की मदद से बने थे डॉक्टर, अब सात साल तक जेल में पीसेंगे चक्की

परीक्षकों के अलावा अभ्यर्थियों पर कार्रवाई 

जांच के दौरान यह मिला कि 1 फेल उम्मीदवार को भी पास कर दिया गया था वहीं एक पति पत्नी और कुछ भाई भी परीक्षा में पास-पास बैठे थे। रिपोर्ट के बाद मामले में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी के अलावा उन पटवारियों पर भी कार्रवाई किए जाने की तैयारी है, जिन्होंने गड़बड़ी के जरिए प्रमोशन पाया था। अधिकारियों को जांच में बड़े पैमाने पर दस्तावेज और तकनीकी सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही थी।

छत्तीसगढ़ आरआई परीक्षा स्कैम राजस्व निरीक्षक परीक्षा में घोटाला परीक्षा घोटाला RI exam scam
Advertisment