/sootr/media/media_files/2025/02/07/zuR5r0nr04Z0Is4hdghh.jpg)
Scam in Revenue Inspector Exam : छत्तीसगढ़ में राजस्व निरीक्षक यानी आरआई विभागीय परीक्षा में बड़े घोटाले की बात सामने आ रही है। दरअसल, विभागीय परीक्षा में पति-पत्नी, साली और सगे भाई सहित 22 लोगों को एक साथ बैठाया गया था। ये सभी पटवारी से आरआई बन गए हैं। इसके बाद हुई जांच में अधिकारियों ने पाया कि परीक्षा से पहले पेपर आउट हो चुका था।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले मुस्लिम पकड़े, NIA का एक्शन
आरटीआई में दी जा रही गलत जानकारी
उल्लेखनीय है कि विभागीय जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने का दावा मीडिया रिपोर्ट्स में की जा रही है। इसमें बताया जा रहा है कि घोटाले को दबाने के लिए राजस्व विभाग के जनसूचना अधिकारी ने 29 जनवरी 2025 को आरटीआई में जानकारी दी थी कि अभी जांच प्रक्रियाधीन है। इसके उलट जांच रिपोर्ट 29 नवंबर 2024 को ही राज्य सरकार को सौंपी जा चुकी थी।
ये खबर भी पढ़ें... कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 10 दिन तक रद्द...कई ट्रेनों का रूट बदला
उल्लेखनीय है कि प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप द्वारा विशेष सचिव केडी कुंजाम से राजस्व निरीक्षक विभागीय परीक्षा 2024 की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद शासन ने मामले की जांच की घोषणा की थी। राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सात जनवरी 2024 को किया गया था। इसका परिणाम 29 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... राम के नाम पर भूपेश सरकार ने खर्च किए 100 करोड़, कमेटी करेगी जांच
OMR शीट पर मोबाइल नंबर का कॉलम बनाया गया
राजस्व निरीक्षक प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में विशेष निर्देश जारी किए गए थे, जिनका पालन नहीं किया गया था। विशेष निर्देश के अनुसार ओएमआर शीट में निर्धारित स्थान के अतिरिक्त कहीं भी किसी भी प्रकार का चिह्न, नाम, रोल नंबर अंकित नहीं करना था। उसके बावजूद ओएमआर शीट में परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए काॅलम बनाया गया था, जबकि मोबाइल नंबर निजी होता है। मोबाइल नंबर मांगा जाना परीक्षा की गोपनीयता भंग करता है।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, घर में घुसकर गला रेता