छत्तीसगढ़ में एसीबी की रेड: पटवारी से RI बने अधिकारियों पर कार्रवाई ,रायपुर-बिलासपुर समेत 20 स्थानों पर दबिश

छत्तीसगढ़ में पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) बने अधिकारियों पर एसीबी की रेड चल रही है। विभिन्न जिलों में छापेमारी की गई और संदिग्ध संपत्तियों की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई चयन में अनियमितताओं के आरोपों के बाद की गई है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
ACB-EOW RAID IN CG

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR.छत्तीसगढ़ में हुए पटवारी घोटाले पर एक्शन शुरू हो गया है। इस घोटाले में अवैध तरीके से पटवारियों को आरआई बनाया गया था। ACB–EOW की टीम ने तड़के सुबह कार्रवाई के लिए पहुंची है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी की।

पटवारी से आरआई बने अधिकारियों पर छापे:

कार्रवाई का फोकस उन अधिकारियों पर है, जो पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) बने थे। इनके खिलाफ लंबे समय से अनियमित चयन एवं अवैध संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें लंबित थीं।

जानकारी के मुताबिक, पटवारी से आरआई बने अधिकारियों के घर पर छापेमारी की गई है। बता दें कि, 2024 में पटवारी से आरआई बनने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत सरकार को मिली थी। इसी संबंध में यह दबिश दी गई है।

यह खबरें भी पढ़ें..

सब इंजीनियर के घर ACB का छापा, पंचायत सचिव से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

बिलासपुर में ट्रैप में फंसा तहसीलदार, ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा

7 जिलों में दबिश:

एसीबी के अधिकारियों के अनुसार कई शहरों में एकसाथ कार्रवाई की गई। रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग,गरियाबंद, अंबिकापुर,महासमुंद और जगदलपुर में टीमों ने सुबह ही दबिश दी।

अधिकारियों के आवास, कार्यालय, निजी ठिकानों, और पैतृक संपत्तियों की गहन जांच की जा रही है। टीमों ने डिजिटल उपकरण, बैंक विवरण, प्रॉपर्टी कागजात और संदिग्ध ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए है।

छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की रेड और घोटाले को ऐसे समझें 

पटवारी से RI बनने वाले अधिकारियों पर ACB की रेड: छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में  ACB–EOW की टीम ने 20 जगहों पर छापेमारी की।

गड़बड़ी की शिकायतें: 2024 में पटवारी से राजस्व निरीक्षक (RI) बनने के लिए हुई परीक्षा में बड़ी गड़बड़ियों की शिकायतें मिली थीं।

7 जिलों में छापेमारी: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, अंबिकापुर, महासमुंद और जगदलपुर में एकसाथ छापेमारी की गई।

संदिग्ध संपत्तियां जब्त: छापेमारी के दौरान नकदी, सोने-चांदी के गहने, प्रॉपर्टी के कागजात और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

राजस्व निरीक्षक परीक्षा घोटाला जांच: पटवारी से RI बनने की परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना को लेकर एसीबी ने जांच शुरू की और 22 चयनित अभ्यर्थियों पर सवाल उठाए गए।

संदेह के बाद कार्रवाई:

जांच एजेंसी को संदेह है कि पटवारी से RI चयन परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आ सकती है।  फर्जी अंक, बाहरी दबाव और लाभ पहुंचाने जैसे आरोप सही साबित हो सकते हैं। कई अधिकारियों की संपत्ति उनकी आय के अनुपात से कहीं अधिक पाई गई है। जिस आधार पर छत्तीसगढ़ में एसीबी की रेड की कार्रवाई की गई।

नकदी, जेवर जब्त:

कुछ स्थानों से नकदी,सोने–चांदी के गहने,संपत्तियों के कागज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने की खबर है। हालांकि विभाग की ओर से आधिकारिक बयान छापेमारी के समापन के बाद ही जारी किया जाएगा। पूरी कार्रवाई की अब तक अधिकृत पुष्टि एसीबी-ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने नहीं की है।

यह खबरें भी पढ़ें..

ACB की रेड से एसडीएम कार्यालय में मचा हड़कंप, 1.80 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए पटवारी और ऑपरेटर

छत्तीसगढ़ के स्कूल प्राचार्यों को 10 फीसदी रिजल्ट बढ़ाने का टारगेट,बोर्ड के स्टूडेंट को कराई जाएगी प्रश्नबैंक से प्रेक्टिस

2024 में हुई थी परीक्षा:

07 जनवरी 2024 को हुई इस परीक्षा में 2600 से ज्यादा पटवारियों ने हिस्सा लिया। 29 फरवरी 2024 को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। 216 पटवारियों का चयन प्रशिक्षण के लिए हुआ। इनमें से सिर्फ 13 अभ्यर्थियों का ही अंतिम चयन हुआ, लेकिन जांच कमेटी ने 22 के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। शिकायतों में यह प्रमुख मुद्दा बना कि परीक्षा में परिवारजनों या करीबी रिश्तेदारों को सुनियोजित तरीके से बैठाया गया।

पटवारी ईओडब्ल्यू राजस्व निरीक्षक ACB की रेड राजस्व निरीक्षक परीक्षा घोटाला पटवारी घोटाले पर एक्शन छत्तीसगढ़ में एसीबी की रेड पटवारी से RI चयन परीक्षा
Advertisment