/sootr/media/media_files/2025/11/18/chhattisgarh-government-focuses-improving-board-exam-results-the-sootr-2025-11-18-15-04-33.jpg)
Raipur.छत्तीसगढ़ सरकार अब बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुधारने पर फोकस कर रही है। सरकार ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों को 10 फीसदी रिजल्ट बढ़ाने का टारगेट दिया है। इसके लिए छात्रों की बेहतर तैयारी कराने को कहा गया है। छात्रों को पुराने प्रश्न पत्र के साथ प्रश्न बैंक से उत्तर लिखने की प्रेक्टिस कराई जाएगी। साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों में छात्रों से संवाद करें और संपर्क करें साथ ही अपना बेहतर आचरण रखें।
स्कूल शिक्षा सचिव ने ली बैठक:
स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने कहा कि शिक्षक बच्चों को केवल शिक्षा ही नहीं देते बल्कि उन्हें एक आदर्श नागरिक भी बनाते हैं। शिक्षक उत्कृष्ट आचरण और उच्च नैतिकता का उदाहरण पेश करें। उन्होने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा लेकिन लापरवाही और अनैतिक गतिविधि में शामिल होने पर कार्यवाही भी होगी। परदेशी ने बलौदाबाजार के जिला ऑडिटोरियम में प्रचार्यो की बैठक लेकर बोर्ड परीक्षा तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने पिछले वर्ष की परीक्षा परिणाम में 10 प्रतिशत की वृद्धि को बरकरार रखने सामूहिक प्रयास करने के निर्देश दिये।
उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराएं:
परदेशी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी के क्रम में बच्चों को पिछले प्रश्न पत्र एवं प्रश्न बैंक से उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराएं। माध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता के लिए नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने सभी बच्चों के अपार आईडी बनाने का कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्कूल शिक्षा सचिव ने हाल ही में सम्पन्न त्रैमासिक परीक्षा, अपार आईडी की प्रगति, यू-डाईप्लस 2025-26 प्रविष्टि, छात्रवृत्ति, मूलभूत सुविधा के एजेंडों पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने माध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता के लिए नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में शिक्षा का परचम: नक्सल प्रभावित इलाकों के छात्रों ने रचा इतिहास
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us