बिलासपुर में ट्रैप में फंसा तहसीलदार, ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा

सीपत के NTPC कॉफी हाउस में अचानक एसीबी की टीम पहुंची और जो हुआ, उसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे किसान से फौती दर्ज करने के बदले 1.20 लाख रुपए रिश्वत मांग चुका था।

author-image
Harrison Masih
New Update
acb-arrested-tehsildar-caught-taking-bribe-sipat-bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. बिलासपुर जिले के सीपत तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB ने नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तहसीलदार ने 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। यह कार्रवाई NTPC सीपत स्थित कॉफी हाउस में की गई, जहां अधिकारी शिकायतकर्ता से अवैध रकम लेने पहुंचा था।

कैसे शुरू हुई शिकायत?

ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार अपनी दिवंगत मां की 21 एकड़ कृषि भूमि की फौती दर्ज करवा कर नामांतरण कराना चाहता था। लेकिन आरोप है कि नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने इस पूरे काम के लिए उससे 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। 30 अक्टूबर को जब शिकायतकर्ता ने यह बात ACB बिलासपुर को बताई, तो तुरंत जांच शुरू की गई। जांच में आरोप सच पाए गए। सत्यापन के दौरान रिश्वत की रकम घटाकर 1.20 लाख रुपए तय की गई। इसके बाद ACB ने रणनीति बनाकर जाल बिछाया।

ये खबर भी पढ़ें... ACB की रेड से एसडीएम कार्यालय में मचा हड़कंप, 1.80 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए पटवारी और ऑपरेटर

ये खबर भी पढ़ें... 1 लाख रूपए रिश्वत लेते कांस्टेबल का वीडियो वायरल... मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

कैफे में रिश्वत लेते ही दबोचा गया अधिकारी

10 नवंबर को शिकायतकर्ता को पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए लेकर आरोपी के पास भेजा गया। योजना के मुताबिक यह मुलाकात एनटीपीसी सीपत के कॉफी हाउस में रखी गई। जैसे ही नायब तहसीलदार ने पैसे लिए, घात लगाए बैठे एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। टीम ने रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली। यह कार्रवाई अचानक होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई (Bilaspur Tehsildar arrested)।

ऐसे समझें पूरा मामला:

1️⃣ रिश्वत की डील और शिकायत

किसान प्रवीण पाटनवार से नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने 21 एकड़ जमीन की फौती दर्ज करने और नामांतरण के बदले 1.50 लाख रिश्वत मांगी। शिकायत ACB को दी गई और जांच में आरोप सही पाया गया।

2️⃣ तहसीलदार गिरफ्तार

10 नवंबर को किसान को 50 हजार की पहली किस्त देकर भेजा गया। जैसे ही अधिकारी ने NTPC सीपत स्थित कैफे में रकम स्वीकार की, ACB टीम ने मौके पर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

3️⃣ केस दर्ज और आगे की कार्रवाई

नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। ACB ने बताया कि यह पिछले डेढ़ साल में 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है और अभियान जारी रहेगा।

कानूनी कार्रवाई शुरू

एसीबी ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू हो गई है। एसीबी के डीएसपी अजितेश सिंह ने कहा कि “रिश्वतखोरी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।” उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए दो नंबर भी साझा किए:

9926111932
07752-250362

पिछले डेढ़ साल में 37 सफल ट्रैप

ACB बिलासपुर की यह कार्रवाई पिछले 18 महीनों में 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है। यह आंकड़ा दिखाता है कि विभाग लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्ती से काम कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वत केस: हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को दी जमानत, महीनों बाद आएंगे बाहर

ये खबर भी पढ़ें... रिश्वत लेने का नया ट्रेंड : टेंडर लेने वाली कंपनी में पत्नी की नौकरी दिखाई, उठा लिया लाखों रुपए का वेतन

Bilaspur Tehsildar arrested तहसीलदार गिरफ्तार बिलासपुर तहसीलदार देश कुमार कुर्रे
Advertisment