RAIPUR. छत्तीसगढ़ के एसईसीएल दीपका क्षेत्र के भू- राजस्व (नोडल) अधिकारी ने सूचना के अधिकार के तहत किए गए आवेदन में जन सूचना अधिकारी से कहा की आवेदक द्वारा किए गए आवेदन की भाषा अंग्रेजी है, जो समझ नहीं आती है। आवेदन हिंदी में देना चाहिए। उन्होंने आवेदक को आवेदन मातृ भाषा में ही करने कहा।
दीपका एसईसीएल से मांगी थी जानकारी
मामले में आवेदक शेत मसीह ने जानकारी दी की संबंधित विभाग में जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत भू राजस्व विभाग दीपका एसईसीएल से जानकारी मांगी गई थी। इसका जवाब देने से बचने के लिए नोडल अधिकारी ने जवाब में अंग्रेजी समझ नहीं आती है, आवेदन मातृभाषा में करने कहा।
ये खबर भी पढ़ें... निजी स्कूलों पर कार्रवाई : 3 स्कूलों पर एक लाख 35 हजार का जुर्माना, 392 को नोटिस
अंग्रेजी में ही आवेदन स्वीकार करता है पोर्टल
ऐसे में उन्हें समझना चाहिए की जनसूचना का केंद्रीय पोर्टल केवल अंग्रेजी भाषा में ही आवेदन स्वीकार करता है, दूसरा की अगर आपको इतने जिम्मेदार विभाग के जिम्मेदार पद में बैठने पर भी अगर अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं है, तो एसईसीएल में अपनी सेवाओं से विश्राम ले लेना चाहिए। आरटीआई कार्यकर्ता शेत मसीह ने कहा की सूचना प्राप्ति के लिए नियमतः अपील किया गया है, साथ ही पूरे मामले की शिकायत दीपका क्षेत्र महाप्रबंधक व प्रत्येक उचित फोरम में की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें.. 2 जून आज ... क्यों फेमस है 'दो जून की रोटी' की कहावत , जानें क्या हैं इसके मायने
thesootr links
(Right To Informationm )
सूचना का अधिकार, आरटीआई का आवेदन, हिंदी में दें RTI का आवेदन, छत्तीसगढ़ न्यूज, right to Information, RTI application, Give RTI application in Hindi, Chhattisgarh News