छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों का थोक में प्रमोशन, राजीव अहिरे बनाए गए संयुक्त सचिव

छत्तीसगढ़ में राज्य सचिवालय सेवा के अधिकारियों के थोक में प्रमोशन के आदेश जारी हुए हैं। लिस्ट में अवर सचिव, उप सचिव, असिस्टटेंट सेक्शन ऑफिसर और वरिष्ठ सचिवालय सहायक के नाम हैं। जिसके बाद इनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी।

author-image
VINAY VERMA
New Update
chhattisgarh-secretariat-service-officers-promotion-orders the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ में राज्य सचिवालय सेवा के अधिकारियों के थोक में प्रमोशन के आदेश जारी हुए हैं। लिस्ट में अवर सचिव, उप सचिव, असिस्टटेंट सेक्शन ऑफिसर और वरिष्ठ सचिवालय सहायक के नाम हैं। जिसके बाद इनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी। आदेश के अनुसार वर्तमान में सभी अधिकारियों के विभाग में बदलाव नहीं होंगे। लेकिन कुछ के लिए अलग से आदेश जारी होंगे। 

राजीव अहिरे बनाए गए संयुक्त सचिव

सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश में आवास एवं पर्यावरण विभाग के उप सचिव राजीव अहिरे, को संयुक्त सचिव बनाया गया है। आदेश के अनुसार प्रमोशन के बावजूद वे वर्तमान कार्य ही करेंगे। नई पदस्थापना के लिए उन्हें अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

अवर सचिव बनीं उप सचिव

सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की उप सचिव कुसुम एक्का को अवर सचिव के रुप में पदोन्नति मिली है। उन्हीें के साथ सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा भी अवर सचिव बनाई गई हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... मंत्रालय में इस इस दिन से लागू होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली, कर्मचारी AEBAS पर कर लें रजिस्ट्रेशन

ये खबर भी पढ़ें... रिटायर्ड अग्निवीरों की मेंटरशिप करेगी केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय के पास भविष्य की जिम्मेदारी

सहायक अनुभाग अधिकारी का प्रमोशन

सामान्य प्रशासन विभाग की लिस्ट में महिला एवं बाल विकास विभाग के आशीष कुमार अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की शबीहा परवीन खान, वित्त विभाग की ज्योति पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की स्नेहा यादव और सामान्य प्रशासन विभाग के मुकेश शाकार का नाम है। इन 5 अधिकारियों को सेक्शन ऑफिसर के रुप में प्रमोशन मिला है।

वरिष्ठ सचिवालय सहायक भी प्रमोट

5 वरिष्ठ सचिवालय सहायक को सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनकी लिस्ट इस प्रकार है।
मंगल सिंह ठाकुर- श्रम विभाग
सविता भगत- योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
रविन्द्र पोया- वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
अमृत टोप्पो- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
प्रवीण कुमार एक्का- उच्च शिक्षा विभाग

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ मंत्रालय में नौकरी का सपना दिखा बाप-बेटे ने 12 लोगों को लगाया चूना, खरीदे प्लाट

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर मंत्रालय में प्रवेश के लिए हाई-टेक आईडी कार्ड अनिवार्य, रंग-कोडेड फीते से होगी पहचान

छत्तीसगढ़ मंत्रालय Raipur छत्तीसगढ़ राजीव अहिरे
Advertisment