/sootr/media/media_files/2026/01/29/secretariat-service-officers-in-chhattisgarh-got-the-gift-of-promotion-2026-01-29-18-13-30.jpg)
Photograph: (the sootr)
NEWS IN SHORT
- छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रालय के कई अधिकारियों को पदोन्नति का बड़ा तोहफा दिया है।
- अवर सचिव घनश्याम लाल साहू को प्रमोट कर अब उप सचिव बना दिया गया।
- धनंजय मिश्रा और शेख सलीम समेत 6 अफसर अब वरिष्ठ स्टॉफ ऑफिसर बने।
- बिजेश वर्मा और मोहन दास साहू सहित 4 निज सचिव स्टॉफ ऑफिसर बने।
- वोनित वर्मा और चंदन गुप्ता समेत 5 निज सहायकों को निज सचिव बनाया।
NEWS IN DETAIL
RAIPUR. छत्तीसगढ़ के सरकारी गलियारों में आज खुशी की लहर दौड़ गई है। राज्य सरकार ने प्रशासन को और मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने कई अधिकारियों की पदोन्नति आदेश जारी किए हैं।
यह फैसला नवा रायपुर के महानदी भवन से लिया गया है। इस आदेश के बाद कई अधिकारियों की सैलरी और रुतबा दोनों बढ़ गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने साफ किया है कि यह पदोन्नति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
यह खबरें भी पढ़ें..
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से, 20 मार्च तक होंगी 15 बैठकें
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई नक्सली ढेर होने की खबर
यहां देखें प्रमोशन लिस्ट
घनश्याम लाल साहू बने उप सचिव: विभाग में बढ़ी ताकत
इस प्रमोशन लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम घनश्याम लाल साहू का है। वह अभी तक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अवर सचिव के रूप में काम कर रहे थे।
अब सरकार ने उन्हें प्रमोट करके 'उप सचिव' बना दिया है। उनकी नई सैलरी मैट्रिक्स लेवल-14 के हिसाब से 79,900 रुपए से लेकर 2,11,700 रुपए तक होगी। हालांकि, उनकी वरिष्ठता पर इस प्रमोशन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनकी नई पदस्थापना के आदेश जल्द ही अलग से जारी किए जाएंगे।
स्टॉफ ऑफिसर्स और निज सचिवों को प्रमोशन
सिर्फ उप सचिव ही नहीं, बल्कि कई अन्य पदों पर भी प्रमोशन हुए हैं। सचिवालय सेवा के 6 स्टॉफ ऑफिसर्स को अब वरिष्ठ स्टॉफ ऑफिसर बनाया गया है। इनमें धनंजय मिश्रा और शेख सलीम अंसारी जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं।
साथ ही, बिजेश कुमार वर्मा और मोहन दास साहू जैसे 4 निज सचिवों को भी प्रमोट किया गया है। इन सभी को अब स्टॉफ ऑफिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों का नया वेतनमान अब लेवल-13 के अनुसार तय किया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें..
रायपुर में रसोइयों की हड़ताल बनी जानलेवा, 2 महिलाओं की जान गई, सरकार की सफाई हम नहीं मौत का कारण
रायपुर में राज्यपाल और बिलासपुर में सीएम साय फहराएंगे तिरंगा, डॉग स्क्वॉड रहेगा मुख्य आकर्षण
प्रशासनिक सर्जरी: छोटे पदों से बड़े पदों तक का सफर
सरकार की इस लिस्ट में निज सहायकों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। वोनित कुमार वर्मा और चंदन कुमार गुप्ता सहित 5 निज सहायकों को निज सचिव बनाया गया है। इसके अलावा, संदीप कुमार शेण्डे को सहायक अनुभाग अधिकारी से अनुभाग अधिकारी बनाया गया है।
ये सभी आदेश राज्यपाल के नाम से अवर सचिव मनराखन भूआर्य ने जारी किए हैं। इन बदलावों से उम्मीद है कि मंत्रालय के कामकाज में और तेजी आएगी। सभी प्रमोट हुए अधिकारी अपने नए पदों पर जल्द ही कार्यभार संभालेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us