/sootr/media/media_files/2025/10/19/cg-special-educator-2025-10-19-16-54-53.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR.छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय राज्य के CWSN स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती कर रहा है। इन पदों के लिए 13 अक्टूबर 2025 तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच पूरी कर ली गई है। इस पद के लिए साढ़े तीन हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं। यह पद सीधी भर्ती से भरे जाना है।
कुल आवेदनों का आंकड़ा
विभिन्न श्रेणियों के लिए कुल 3435 आवेदन किए गए थे। इनमें से 1060 आवेदनों को मान्य और 2375 आवेदनों को अमान्य घोषित किया गया है। यह संख्या अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित योग्यताओं और नियमों के अनुसार ही निर्धारित की गई थी।
यह खबरें भी पढ़ें..
ONGC Apprentices Vacancy: 2623 पदों पर निकली भर्ती, बिना इंटरव्यू सिलेक्शन
स्पेशल एजुकेटर के विभिन्न पदों के लिए आवेदनों की स्थिति
स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक): 262 मान्य, 931 अमान्य
स्पेशल एजुकेटर (उच्च प्राथमिक): 551 मान्य, 811 अमान्य
स्पेशल एजुकेटर (माध्यमिक): 247 मान्य, 633 अमान्य
इस प्रकार, कुल 3435 आवेदनों में से 1060 आवेदन मान्य और 2375 आवेदन अमान्य पाए गए।
मान्य और अमान्य आवेदनों की सूची
मान्य और अमान्य आवेदनों की पूरी सूची छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर प्रकाशित की गई है। सभी अभ्यर्थी इस सूची का अवलोकन करके अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
यह खबरें भी पढ़ें..
छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए अपार आईडी हुई अनिवार्य, नए शिक्षा सत्र से बिना आईडी नहीं मिलेगा एडमिशन
PM-JAY योजना में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी! मिला बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का अवॉर्ड
दावा और आपत्ति 22 से
छत्तीसगढ़ स्पेशल एजुकेटर भर्ती में जिन आवेदकों के आवेदन स्वीकार किए गए हैं या अमान्य हुए हैं, वे 22-23 अक्टूबर को अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। यह दावे-आपत्तियां लोक शिक्षण संचालनालय, प्रथम तल, खण्ड-सी, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में कर सकते हैं। यह अवसर अभ्यर्थियों को अपनी समस्याओं का समाधान करने का एक महत्वपूर्ण मौका प्रदान करेगा।