राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों से मंगाए आवेदन, 30 जून आखिरी तारीख

छत्तीसगढ़ में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल अलंकरण के लिए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों से 30 जून 2024 तक आवेदन मंगाए हैं।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
State Sports Decoration Award
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur : खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राज्य खेल अलंकरण के लिए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों से 30 जून 2024 तक आवेदन मंगाए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अनुसार खिलाड़ियों के लिए पुरस्कारों में शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम सम्मान एवं शहीद विनोद चौबे सम्मान और मुख्यमंत्री ट्रॉफी शामिल हैं। शहीद पंकज विक्रम सम्मान के लिए खेल संघों द्वारा राज्य खेल संघों से अनुशंसा सहित आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय रायपुर को भेजा जा सकता है।

खिलाड़ी को हर साल के लिए पुरस्कार के अलग अलग आवेदन प्रस्तुत करने होंगे।  इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के नगद राशि, प्रेरणा निधि, डाईट मनी के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं। राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों को 30 जून तक आवेदन देने होंगे।

पुरस्कारों के लिए योग्यता

शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार : राज्य खेल अलंकरण के अंतर्गत सीनियर वर्ग के ऐसे खिलाडियों को शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में या राष्ट्रीय खेलों में कोई पदक प्राप्त किया हो या अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। 

शहीद कौशल यादव पुरस्कार : जूनियर वर्ग के उन खिलाडियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है, जिनके द्वारा जूनियर वर्ग के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कोई पदक प्राप्त किया हो।

शहीद पंकज विक्रम सम्मान : ऐसे महिला/पुरुष खिलाडी जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में चार बार सीनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधित्व किया हो, उन्हें शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया जाता है।

वीर हनुमान सिंह पुरस्कार : खेल प्रशिक्षकों और निर्णायकों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से अलंकृत किया जाता है।

शहीद विनोद चौबे सम्मान : खेल से जुड़े 55 वर्ष या अधिक उम्र के अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिये खिलाड़ी या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ी या संबंधित ने ऐसी कोई उल्लेखनीय सेवा खेल के क्षेत्र में अर्जित की हो, उन्हें शहीद विनोद चौबे सम्मान से अलंकृत किया जाता है।

मुख्यमंत्री ट्रॉफी : सीनियर व जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त दल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जाती है।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम हर गुरुवार को लगाएंगे पंचायत, सीएम हाउस में होगा आम आदमी की समस्या का निराकरण

इतनी है पुरस्कार राशि

शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार के लिए 03 लाख रूपए, शहीद कौशल यादव के लिए 01 लाख 50 हजार रूपए, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार के लिए 01 लाख 50 हजार रूपए, शहीद विनोद चौबे सम्मान एवं पंकज विक्रम सम्मान के लिए रूपये 25-25 हजार रूपए नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

इसी प्रकार सीनियर एवं जूनियर वर्ग के दलीय खेलों के लिए मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्रदान की जायेगी, जिसमें ऐसे दलीय खेल जिसके सदस्यों की संख्या 04 है, उनमें सीनियर वर्ग को 02 लाख रूपए एवं जूनियर वर्ग में 01 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। ऐसे दलीय खेल जिनमें सदस्यों की संख्या 24 से अधिक है, उन्हें सीनियर वर्ग को 05 लाख रूपए तथा जूनियर वर्ग में 03 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के अतिरिक्त मानपत्र, अलंकरण फलक, ब्लेजर एवं टाई भी प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

दिल्ली ने ओके किया ओबीसी मंत्री का नाम, लेकिन लेना पड़ेगा एक इस्तीफा, सतनामी और सामान्य समीकरण सीएम पर

प्रोत्साहन नगद राशि पुरस्कार

राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त विजेताओं को प्रोत्साहन नियम के तहत नगद राशि पुरस्कार अलंकरण स्वरूप प्रदान की जाती है।  वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में (01 अप्रैल से 31 मार्च तक 02 वर्ष) जिन खिलाडियों ने सब जूनियर जूनियर एवं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है। वे खिलाडी जिला कार्यालय एवं अपने खेल संघों से आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर ने दिखाए तेवर, बीजेपी सांसदों से कहा- बोलेंगे हम सुनेंगे आप

यह रहेगी डाइट मनी

खेलवृत्ति (डाइट मनी) के लिए जिन खिलाडियों ने अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया हो, खेलवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। खेलवृत्ति के लिए अधिकतम आयु 19 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। खेल संघों से प्रोत्साहन के लिए खिलाड़ियों द्वारा साल 2021 एवं 2022 में (01 अप्रैल से 31 मार्च दो साल के लिए) अर्जित की गई उपलब्धि के लिए प्रेरणा निधि के आवेदन जिला कार्यालय या संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निर्धारित तिथि तक जमा कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

Student Protest : कैदियों की तरह हथकड़ी और जंजीर में सड़क पर उतरे छात्र

arun tiwari

Chhattisgarh State Sports Decoration छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ खेल पुरस्कार

राज्य खेल अलंकरण छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ खेल पुरस्कार Chhattisgarh State Sports Decoration