/sootr/media/media_files/2025/04/15/J4GE0tE4StxJQ67yvAo8.jpg)
बस्तर से बह रही जीवनदायिनी इंद्रावती नदी छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित तिमेड़ में अब जलसंकट गहराने लगा है। नदी में पानी का बहना तकरीबन बंद हो गया है। पतली धार से तिमेड़ नदी में पानी बह रहा हैं।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा
नदी के एक किनारे में महाराष्ट्र कि तरफ थोड़ा सा पानी इकट्ठा जरूर हुआ है, लेकिन कुछ दिनों में वहां भी सूख जाएगा। तिमेड़ पुल के पास रेत ही रेत दिख रही है। इंद्रावती नदी से भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय सहित कई पंचायतो को पानी मिलता हैं। वर्तमान के हालात भयावह दिखने लगे हैं।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा
बांधों से पानी जमा कर रहा तेलंगाना, छग में व्यवस्था नहीं
पडोसी राज्य तेलंगाना में पानी को स्टोर किया जा रहा हैं और वहां उाका साल के बारहों महीने उपयोग हो रहा है। तेलंगाना के लोग सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इधर छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं हैं। यहां के किसान एक ही फसल तक सीमित हैं। बरसाती पानी पर ही यहां फसल निर्भर है। दूसरी फसल के लिए किसानों के पास कोई विकल्प नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में 3 साल की बच्ची से रेप... पड़ोसी के घर रोते मिली मासूम
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....अपनी ही सरकार की नहीं सुन रहे BJP सांसद, 6 बार लिखे जा चुके हैं लेटर
indravati | Bijapur Indravati Tiger Reserve | Bijapur | CG News | cg news update | cg news