तेलंगाना के बांध से छत्तीसगढ़ को नुकसान... सूख रही इंद्रावती

बस्तर से बह रही जीवनदायिनी इंद्रावती नदी छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित तिमेड़ में अब जलसंकट गहराने लगा है। नदी में पानी का बहना तकरीबन बंद हो गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh suffering losses due Telanganas dam Indravati drying up the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बस्तर से बह रही जीवनदायिनी इंद्रावती नदी छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित तिमेड़ में अब जलसंकट गहराने लगा है। नदी में पानी का बहना तकरीबन बंद हो गया है। पतली धार से तिमेड़ नदी में पानी बह रहा हैं।

ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

नदी के एक किनारे में महाराष्ट्र कि तरफ थोड़ा सा पानी इकट्ठा जरूर हुआ है, लेकिन कुछ दिनों में वहां भी सूख जाएगा। तिमेड़ पुल के पास रेत ही रेत दिख रही है। इंद्रावती नदी से भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय सहित कई पंचायतो को पानी मिलता हैं। वर्तमान के हालात भयावह दिखने लगे हैं। 

ये खबर भी पढ़िए....राजधानी के मेन मार्केट में करोड़ों की प्रॉपर्टी पर Waqf Board का दावा

बांधों से पानी जमा कर रहा तेलंगाना, छग में व्यवस्था नहीं 

पडोसी राज्य तेलंगाना में पानी को स्टोर किया जा रहा हैं और वहां उाका साल के बारहों महीने उपयोग हो रहा है। तेलंगाना के लोग सिंचाई व अन्य कार्यों के लिए पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इधर छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं हैं। यहां के किसान एक ही फसल तक सीमित हैं। बरसाती पानी पर ही यहां फसल निर्भर है। दूसरी फसल के लिए किसानों के पास कोई विकल्प नहीं है। 

ये खबर भी पढ़िए....राजधानी में 3 साल की बच्ची से रेप... पड़ोसी के घर रोते मिली मासूम

FAQ

तिमेड़ क्षेत्र में इंद्रावती नदी की वर्तमान स्थिति क्या है?
तिमेड़ क्षेत्र में इंद्रावती नदी लगभग सूख चुकी है। अब केवल पतली सी धार से पानी बह रहा है। तिमेड़ पुल के पास नदी में सिर्फ रेत ही दिख रही है, और महाराष्ट्र की ओर थोड़ा सा पानी इकट्ठा है, जो जल्द ही सूख सकता है।
इंद्रावती नदी के सूखने से किन क्षेत्रों को असर हो रहा है?
इंद्रावती नदी के सूखने से भोपालपटनम ब्लॉक मुख्यालय और उससे जुड़ी कई पंचायतों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि इन क्षेत्रों की जलापूर्ति इसी नदी पर निर्भर है।
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में जल प्रबंधन को लेकर क्या अंतर है?
तेलंगाना में बांध बनाकर पानी को संग्रहित किया जा रहा है, जिससे वहां सालभर सिंचाई और अन्य जरूरतों के लिए पानी उपलब्ध है। जबकि छत्तीसगढ़ में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, और किसान केवल एक ही फसल पर निर्भर हैं जो मुख्यतः बरसाती पानी पर आधारित होती है।

 

 

 

ये खबर भी पढ़िए....अपनी ही सरकार की नहीं सुन रहे BJP सांसद, 6 बार लिखे जा चुके हैं लेटर

indravati | Bijapur Indravati Tiger Reserve | Bijapur | CG News | cg news update | cg news

indravati Bijapur Indravati Tiger Reserve इंद्रावती Bijapur बस्तर CG News cg news update