/sootr/media/media_files/2025/07/14/chhattisgarh-teacher-second-marriage-dismissal-the-sootr-2025-07-14-20-57-52.jpg)
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक शिक्षक को इसलिए सरकारी नौकरी गंवानी पड़ी, क्योंकि उसने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए और सरकार से इजाजत लिए ही दूसरी शादी कर ली थी।
पढ़ें: आरपीएससी में अब 10 सदस्य होंगे, सरकार ने बढ़ाए तीन पद, बाबूलाल कटारा होंगे बर्खास्त
दूसरी शादी करना पड़ा भारी
पहली पत्नी को जैसे ही पति की ओर से दूसरी शादी करने की जानकारी मिली, उसने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत कर दी। शिक्षक की पहली पत्नी की लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए जाने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है।
पढ़ें: 27 कर्मचारियों पर गिरेगी बर्खास्तगी की गाज, फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे कर रहे थे नौकरी
पहली पत्नी ने की शिकायतजानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चाची डाड़ में पदस्थ शिक्षक मुमताज अंसारी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी। इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को लगी, तो जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। |
पेश किए तलाक के फर्जी कागजजानकारी के मुताबिक मामले की जांच संयुक्त संचालक सरगुजा कार्यालय से कराई गई, जिसमें शिक्षक की गलती सामने आई। मामले की जांच पूरी होने के बाद शिक्षक मो. मुमताज अंसारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। दरअसल जांच में पाया गया कि, शिक्षक मुमताज आलम अंसारी ने शासन को जानकारी दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी। जांच में यह भी पाया गया कि शिक्षक ने पहली पत्नी से तलाक के जो कागजात पेश किए थे वो फर्जी थे। |
पढ़ें: शादी के बाद गलतफहमियों से बचने के लिए जरूरी है मैरिज काउंसलिंग ? जानें क्यों
जांच में सही पाई गई शिकायत
जिला शिक्षा अधिकारी डी एन मिश्र के मुताबिक शिक्षक की पहली पत्नी की शिकायत पर जांच पड़ताल की गई। जांच में आरोपी शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत प्रथम जीवित पत्नी के रहते शासन की पूर्व अनुज्ञा प्राप्त किए बिना दूसरा विवाह करने की शिकायत की पुष्टि पाए जाने के कारण बर्खास्त किया गया।
मास्टर जी को दूसरी शादी पड़ी भारी
पहली पत्नी की शिकायत पर कार्रवाई
आरोप सही पाए जाने पर शिक्षक बर्खास्त
छत्तीसगढ़ न्यूज, बलरामपुर न्यूज, Chhattisgarh News, Balrampur News, teacher, dismissed, divorce, second marriage, crime news, teacher dismissed from service
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧