CG Teacher Eligibility Test 2024 : छत्तीसगढ़ में आयोजित TET 2024 (Teacher Eligibility Test) की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा है। हिंदी पेपर के सेट A और सेट D में प्रश्नों का क्रम सही नहीं था। गद्यांश पढ़कर उत्तर देने वाले सवालों को पहले ही पूछ लिया गया, जबकि गद्यांश को पीछे वाले पृष्ठ पर दिया गया।
जल्दबाजी में कुछ परीक्षार्थियों ने बिना गद्यांश पढ़े उत्तर लिख दिए। अब परीक्षार्थी इस पेपर में बोनस अंक देने को लेकर अड़े हुए हैं। यह परीक्षा मिडिल स्कूल के टीचर के लिए व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से आयोजित की गई थी।
ये खबर पढ़िए ...Chhattisgarh : नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर उड़ाया पुलिस का ट्रक, 2 जवान शहीद सीएम बोले- हम चुप नहीं बैठेंगे
तीन गद्यांश के क्रम में गड़बड़ी
दरअसल, TET 2024 की परीक्षा में गद्यांश पढ़ने के बाद तीन प्रश्न हल करने थे, लेकिन सेट A और सेट D में प्रश्न क्रमांक 55, 56 और 57 में पहले प्रश्न पूछ लिए गए बाद में गद्यांश को लिखा गया। TET 2024 की परीक्षा में गड़बड़ी
जल्दबाजी में कुछ छात्र गद्यांश को बिना पढ़े ही प्रश्न हल करने लगे। प्रश्नों के क्रम की गड़बड़ी की वजह से छात्रों का परीक्षा हॉल में समय के साथ कुछ अंकों का भी नुकसान हुआ। यह तकनीकी गलती TET की दूसरी पाली में मिली। इसके कारण परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा।
ये खबर पढ़िए ...CM Kaushal Vikas Yojana में लाखों युवाओं को मिली ट्रेनिंग, ज्यादातर बेरोजगार
व्यापमं से मामले पर संज्ञान लेने की अपील
परीक्षार्थियों को OMR शीट में आंसर भरने होते हैं। शीट में एक बार आंसर में गोला लगाने के बाद आंसर में बदलाव नहीं किया जा सकता। इस परीक्षा से बाहर होने के बाद छात्र आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में एलिजिबल नहीं हो पाएंगे। छात्रों ने इस पेपर में बोनस अंक देने और व्यापमं से इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की है।
/sootr/media/post_attachments/4849b425a735fecb079a59e88af6519f1d13137a5a6b9107a40a69f202971b2a.jpg)
गौरतलब है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 14 जून को BA-LLB की परीक्षा में गलत पेपर बांटने का आरोप लगा था। शुक्रवार को एलएलबी सेकंड ईयर का पहला ही पेपर था और उसमें गड़बड़ी हो गई थी। गुस्साए छात्रों ने इसको लेकर नारेबाजी और हंगामा भी किया था।
ये खबर पढ़िए...NEET के बाद अब रविशंकर यूनिवर्सिटी में बंटा गलत पेपर, BA LLB के छात्रों ने किया हंगामा
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
छत्तीसगढ़ TET परीक्षा | छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल