CG Top News: छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

नमस्कार, हिड़मा के करीबी समेत 37 नक्सलियों ने तेलंगाना में डाले हथियार। नाबालिगों ने ISIS को भेजा ऑपरेशन सिंदूर का मैप। रायपुर NIT चौपाटी शिफ्टिंग पर बवाल। इन खबरों के साथ ही छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Harrison Masih
New Update
CG Top News big news Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

top news of chhattisgarh

हिड़मा के करीबी समेत 37 नक्सलियों ने तेलंगाना में डाले हथियार, 1.40 करोड़ का था इनाम

Telangana Naxal Surrender. तेलंगाना में 37 माओवादियों ने एक साथ हथियार डालकर सरेंडर कर दिया है, जिनमें हिड़मा के करीबी और दंडकारण्य जोन के बड़े माओवादी एर्रा भी शामिल है। सरेंडर किए गए कैडरों पर 1.40 करोड़ का इनाम था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नाबालिगों ने ISIS को भेजा ऑपरेशन सिंदूर का मैप; हथियार उठाने को भी तैयार थे, ATS की जांच में बड़े खुलासे

Raipur. छत्तीसगढ़ में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इस्लामिक स्टेट (ISIS) आतंकी संगठन 10वीं-11वीं क्लास के नाबालिग छात्रों को निशाना बना रहा था। खुलासा हुआ है कि आतंकियों ने नाबालिगों से ऑपरेशन सिंदूर के मैप की मांग की थी। ATS ने इस मामले में UAPA एक्ट-1967 के तहत FIR दर्ज की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रायपुर NIT चौपाटी शिफ्टिंग पर बवाल: JCB के आगे लेटे विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक समेत कई नेता गिरफ्तार

रायपुर NIT चौपाटी को आमानाका शिफ्ट करने पर बवाल। विकास उपाध्याय समेत कई नेता गिरफ्तार, JCB के आगे लेटे। बिना नोटिस 10 करोड़ की चौपाटी तोड़ने का विरोध। जानें रेलवे विवाद और Nalanda-2 का पूरा मामला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CG Weather Update: कमजोर पड़ी ठंडी हवाएं, अगले 3 दिनों में बढ़ेगा तापमान, फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

CG Weather Update: कड़ाके की ठंड झेल रहे छत्तीसगढ़ के निवासियों को मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए आंशिक राहत की खबर दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे ठंड का असर कुछ कम होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का क्यों हुआ इस्तीफा; विशेषज्ञों ने बताया कारण, 4 प्रमुख लोग थे महाधिवक्ता की रेस में

Raipur. विवेक शर्मा को छग का महाधिवक्ता नियुक्त कर दिया गया है। लेकिन,प्रफुल्ल एन भारत ने पद से इस्तीफा क्यों दिया? यह सवाल चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार को दिए इस्तीफे को राज्यपाल से शुक्रवार शाम स्वीकार कर लिया। इस्तीफे को लेकर जो प्रमुख कारण बताया जा रहा है। वह यह है कि हाईकोर्ट के फैसले लगातार राज्य शासन के खिलाफ आ रहे हैं। इसके अलावा कई मामलों में प्रमुख अधिकारियेां को कोर्ट में हलफनामा तय दायर करने कहा है। जिससे सरकार की छवि को भी नुकसान हो रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh ISIS CG Weather Update ऑपरेशन सिंदूर top news of chhattisgarh प्रफुल्ल एन भारत रायपुर NIT चौपाटी Telangana Naxal Surrender
Advertisment