/sootr/media/media_files/2025/06/25/chhattisgarh-train-canceled-railway-traffic-block-the-sootr-2025-06-25-20-31-36.jpg)
रायपुर रेलवे मंडल में चल रहे मरम्मत कार्यों के चलते एक बार फिर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रेलवे ब्रिज नंबर 403 पर स्लैब रिप्लेसमेंट और दाधापारा-बिलासपुर सेक्शन में गर्डर लांचिंग कार्य के कारण 29 जून को आधा दर्जन यात्री ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा, पांच ट्रेनें देरी से रवाना होंगी और दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... योग की आड़ में गांजा तस्करी का खुलासा, हाई-प्रोफाइल योगगुरु NDPS एक्ट में गिरफ्तार
इन यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द – 29 जून
रेलवे ने ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के चलते निम्नलिखित पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है:
58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर
58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर
68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू
68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू
68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू
68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू
इन ट्रेनों की रद्दीकरण से दैनिक यात्रियों, विशेषकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और छोटे व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें... CG Vyapam सहायक विकास विस्तार अधिकारी परीक्षा का मॉडल आंसर जारी
विलंबित ट्रेनें – 28 जून
मरम्मत कार्यों और संचालन में परिवर्तन के चलते 28 जून को निम्नलिखित ट्रेनें देरी से चलेंगी:
18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस – 4 घंटे देरी
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस – 3 घंटे 30 मिनट देरी
12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस – 3 घंटे 30 मिनट देरी
12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस – 3 घंटे देरी
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस – 1 घंटे देरी
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें – 28 जून
ट्रैफिक ब्लॉक के चलते दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है:
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस – अब गोंदिया-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए चलेगी।
15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस – अब नैनपुर-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें... मंत्री के गढ़ में नियमों की अनदेखी! प्रतिबंध के बावजूद बारिश में चल रहा डामरीकरण
सावन में बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने सावन मास में बाबा बैद्यनाथ धाम (मधुपुर) जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोंदिया-मधुपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 16 फेरों में चलाई जाएगी:
गाड़ी संख्या 08855/08856, गोंदिया से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को: 11 जुलाई से 4 अगस्त, 2025
मधुपुर से प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को: 12 जुलाई से 5 अगस्त, 2025
इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे जिनमें:
2 एसएलआरडी (गार्ड/दिव्यांग कोच)
6 जनरल डिब्बे
7 स्लीपर क्लास
1 एसी-3 क्लास
2 एसी-3/2 संयोजित कोच
यात्रियों को सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की वेबसाइट, हेल्पलाइन या ऐप के माध्यम से ले लें। रेलवे प्रशासन ने असुविधा के लिए खेद जताया है और यात्रियों से सहयोग की अपील की है।
ये खबर भी पढ़ें... महासमुंद में दंपत्ति ने मांगी इच्छामृत्यु की इजाजत, कलेक्टर-एसपी को सौंपा आवेदन
CG Train cancelled | छत्तीसगढ़ ट्रैन कैंसिल | छत्तीसगढ़ रेलवे ट्रैफिक ब्लॉक | raipur train cancel news
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧