/sootr/media/media_files/2025/06/25/ganja-smuggling-under-guise-of-yoga-high-profile-yoga-guru-arrested-the-sootr-2025-06-25-19-28-18.jpg)
डोंगरगढ़ में प्रज्ञागिरी पहाड़ी के पास स्थित एक फार्महाउस में संचालित हो रहे कथित योगाश्रम की आड़ में गांजे की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। जिला पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस हाई-प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया और एक कथित योगगुरु को गांजा बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कांती अग्रवाल पिता प्रहलाद अग्रवाल (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो डोंगरगढ़ का स्थायी निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से गोवा में योगाश्रम चला रहा था, जहाँ वह विदेशी पर्यटकों को योग और ध्यान की शिक्षा देता था। उसने यह भी दावा किया कि वह 100 से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है और 10 से अधिक एनजीओ का डायरेक्टर है।
ये खबर भी पढ़ें... गांजा तस्करी कर करोड़ों कमा रही खाकी वर्दी, दूर तक फैला है नेटवर्क
फार्महाउस में अध्यात्म की आड़ में नशे का धंधा
पुलिस ने बताया कि आरोपी डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी क्षेत्र में गोवा की तर्ज पर एक नया योगाश्रम स्थापित करने की तैयारी में था। लेकिन, इस तथाकथित योग केंद्र की आड़ में वह गांजे की बिक्री कर रहा था। फार्महाउस में स्थानीय युवाओं और पर्यटकों को गांजा बेचा जा रहा था, जिससे कई युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है।
बरामद हुआ गांजा और अनैतिक सामग्री
पुलिस ने फार्महाउस में दबिश देकर 1.993 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹20,000) और कुछ अनैतिक आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख) के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... साधु के वेश में गांजा तस्करी... पुलिस ने दो को रंगे हाथों पकड़ा
अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच
पुलिस अब कांती अग्रवाल के एनजीओ नेटवर्क, विदेशी संपर्कों और उसकी विदेश यात्राओं की गहन जांच कर रही है। प्राथमिक स्तर पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसका संपर्क अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से हो सकता है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है ताकि छत्तीसगढ़ में सक्रिय अन्य नशा रैकेट का भी भंडाफोड़ किया जा सके।
ये खबर भी पढ़ें... सूटकेस में गांजा तस्करी करते पकड़ी गई 23 साल की युवती
प्रशासन सख्त, जांच में तेजी
इस मामले ने न केवल योग और अध्यात्म की छवि को धूमिल किया है, बल्कि यह भी दर्शाया है कि किस तरह अवैध कार्य करने वाले लोग धर्म और सेवा जैसे मंचों का दुरुपयोग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और यदि अंतरराष्ट्रीय लिंक की पुष्टि होती है तो केंद्र स्तर तक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह प्रकरण छत्तीसगढ़ में चल रहे अवैध नशा व्यापार के खतरनाक पहलुओं को उजागर करता है, जो समाज के हर स्तर पर असर डाल रहा है।
योगा की आड़ में गांजा तस्करी | NDPS Act case | योगगुरु निकला गांजा तस्कर | Ganja smuggling in yogashram | डोंगरगढ़ योगगुरु गिरफ्तार | Chhattisgarh Dongargarh
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧