गांजा तस्करी कर करोड़ों कमा रही खाकी वर्दी, दूर तक फैला है नेटवर्क

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से जमकर गांजे की तस्करी हो रही है। गांजे तस्करी पर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने 6 जिलों में छापा मारा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Railway police smuggling ganja Chhattisgarh raipur gariaband
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से जमकर गांजे की तस्करी हो रही है। गांजे तस्करी पर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने 6 जिलों में छापा मारा। इस दौरान कई ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति और दस्तावेज जब्त किए गए। इसके साथ ही एसीबी ने बड़ा खुलासा किया है। एसीबी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में रेलवे पुलिस गांजा तस्करी करा रही है। 

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

रेलवे पुलिस के आरक्षक कर रहे तस्करी

6 जिलों में छापेमार कार्रवाई करने के बाद एसीबी ने जानकारी दी कि GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के आरक्षकों ने गांजा तस्करी की है। एसीबी की टीम ने छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति और गांजा तस्करी के पुख्ता सबूत जुटाए हैं। मामले में एसीबी की टीम ने तस्करों के ठिकानों से करोड़ों के कैश, संपत्ति व अहम दस्तावेज जब किए हैं।

SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...

आरक्षक ऐसे कर रहे तस्करी

दरअसल, एसीबी ने जीआरपी के 4 आरक्षक संतोष राठौर और लक्ष्मण गायन के पांडुका स्थित सिरगट्टी और मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी के मोपका स्थित घरों पर छापेमारी की है। जांच में पता चला कि ये कॉन्स्टेबल लंबे समय से ट्रेनों के जरिए से गांजा और नशीली गोलियों की तस्करी में शामिल थे।

एसीबी ने छापेमारी के दौरान आरक्षकों के घरों से कैश, जमीन-मकान के दस्तावेज, महंगे आभूषण और संदिग्ध बैंक लेनदेन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं। इनकी संपत्ति का मूल्य करोड़ों में आंका जा रहा है। जांच में पता चला कि संपत्तियां उनकी आय के स्रोतों से मेल नहीं खाती।

एक हफ्ते में दूसरी बार विष्णुदेव साय कैबिनेट की मीटिंग आज

बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव पहुंची टीम

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि, बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गए जीआरपी के आरक्षक मन्नू प्रजापति, सतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। उनके घरों और रायपुर-बिलासपुर की 6 टीमों ने बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव में छापेमारी की।

तीनों आरोपियों के निवास स्थानों और अन्य जगहों से लाखों रुपए कीमती आभूषण, मकान-जमीन के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। दस्तावेजों का विश्लेषण और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।

FAQ

गांजा तस्करी के मामले में एसीबी की कार्रवाई क्या है?
एसीबी ने छत्तीसगढ़ के छह जिलों (बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद, और कोंडागांव सहित) में छापेमारी कर रेलवे पुलिस (जीआरपी) के चार आरक्षकों को गांजा तस्करी में लिप्त पाया। इन आरक्षकों के घरों से करोड़ों रुपये की संपत्ति, नकद, जमीन और मकान के दस्तावेज बरामद किए गए।
जीआरपी के आरक्षक गांजा तस्करी कैसे कर रहे थे?
एसीबी की जांच में पता चला कि जीआरपी के चार आरक्षक ट्रेनों के माध्यम से लंबे समय से गांजा और नशीली गोलियों की तस्करी कर रहे थे। छापेमारी में इनकी आय से अधिक संपत्ति पाई गई, जो अवैध गतिविधियों से अर्जित होने का संदेह है।
इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है?
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके घरों और अन्य स्थानों पर छापेमारी से दस्तावेज और संपत्ति जब्त की गई है। एसीबी ने आगे की वैधानिक कार्रवाई और दस्तावेजों के विश्लेषण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ में भी 'फेंगल' की दस्तक ! IMD ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

CG News ACB का छापा crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg news in hindi गांजा तस्करी Chhattisgarh ACB action ACB के छापे ACB Raid In CG Chhattisgarh ACB cg news update crime news today गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा गांजा तस्करी करने वाले गिरफ्तार cg news today