फेंगल तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। पिछले दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हुई है। नमी बढ़ने के कारण बस्तर संभाग के जिलों में बारिश हुई है। बता दें कि राजधानी रायपुर में भी सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई थी। फेंगल तूफान का असर देखकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है।
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
अगले चार दिनों तक छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में फेंगल तूफान का हल्का असर दिख सकता है। फेंगल तूफान के एक्टिव होने से प्रदेश के कई जिलों में इसका असर पड़ेगा। अगले चार दिनों तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। तूफान के कारण 3-4 दिन दिनों का बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में सुबह से बादल छाए रहेंगे।
अंबिकापुर में दर्दनाक हादसा, 4 की मौत, कटर मशीन से काटकर निकाली लाश
यहां हल्की बूंदाबांदी हुई
शनिवार को रायपुर संभाग के गरियाबंद, धमतरी में नमी और तेज हवा के असर से दोपहर में मौसम ठंडा रहा। बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बूंदाबांदी हुई। नमी से दिन का तापमान कम हुआ। वहीं रात का तापमान सामान्य से अधिक हो गया है। बता दें कि प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बलरामपुर है।
SBI ब्रांच मैनेजर 40 हजार के देशी मुर्गे खा गए फिर भी नहीं दिया लोन...
FAQ