/sootr/media/media_files/SBsKcOo0fdCg3RY0pL8F.jpg)
छत्तीसगढ़ कैडर के IAS एलेक्स पॉल मेनन
RAIPUR। छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) कैडर के IAS एलेक्स पॉल मेनन ( Alex Paul Menon ) जलते अंगारों पर नंगे पैर चलते नजर आ रहे हैं। एलेक्स का यह वीडियो सोशल मीडिया ( Social media ) अकाउंट पर शेयर किया है, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। IAS एलेक्स एडवेंचर के शौकीन हैं। वह अक्सर बाइक से रोड ट्रिप पर भी निकलते हैं। फिलहाल जो वीडियो अभी वायरल हो रहा है, उसमें IAS एलेक्स अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं। वे उनको आग पर चलने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं।
नक्सलियों ने किया था एलेक्स को अगवा
तमिलनाडु के रहने वाले एलेक्स पॉल मेनन ( Alex Paul Menon ) साल 2012 में सुकमा जिले के कलेक्टर थे। 21 अप्रैल 2012 को केरलापाल स्थित मांझी पारा में जल संरक्षण कार्यों के नक्शे का अवलोकन करने के दौरान नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया था। नक्सली वहां पहुंचे और आंखों में पट्टी बांधकर जंगल में ले गए थे। नक्सलियों ने उन्हें 12 दिनों तक बंधक रखा। मध्यस्थों के जरिए बातचीत के बाद कलेक्टर को रिहा कराया गया था।
2006 बैच के हैं IAS अफसर हैं एलेक्स
तमिलनाडु के रहने वाले एलेक्स पॉल मेनन 2005 में रैंक कम आने के कारण उन्हें इंडियन रेवेन्यू सर्विस मिली थी। उन्होंने फिर कड़ी मेहनत की और अगले ही साल 2006 में IAS पास कर ली। रैंकिंग की वजह से उन्हें तमिलनाडु की जगह छत्तीसगढ़ कैडर मिला था। वे फिलहाल इस समय मद्रास विशेष आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण के जॉइंट कमिश्नर हैं।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त से शिव महापुराण कराने का फैसला
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ को मिले 4 नए IAS officers , सहायक कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग