RAIPUR. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections 2024 ) के लिए कांग्रेस की शेष पांच सीटों की घोषणा 15 मार्च को होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति ( CEC ) की बैठक के बाद कर दी जाएगी। बिलासपुर से विष्णु यादव ( Vishnu Yadav ) का नाम लगभग कन्फर्म माना जा रहा है। जबकि कांकेर से पूर्व प्रत्याशी बीरेश ठाकुर या मोहन मरकाम में से किसी एक को मौका दिया जाएगा। यहां से दीपक बैज भी उम्मीदवार हो सकते हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट ( First list ) में प्रदेश के छह सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से लग रहा था कि जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी। लेकिन जिस तरह से अलग-अलग सीटों पर दावेदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसे लेकर पार्टी आलाकमान भी संशय में है। यही वजह है कि अभी तक शेष पांच सीटों को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। दरअसल बस्तर से कवासी लखमा ( Kawasi Lakhma ) द्वारा अपने बेटे हरीश लखमा को टिकट दिए जाने को लेकर मोर्चा खोलने के कारण यह सीट अटकी हुई है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त से शिव महापुराण कराने का फैसला
ये खबर भी पढ़िए..ट्रेनी IFS अफसरों को मिली पोस्टिंग, जिला शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर
बस्तर से सांसद हैं PCC चीफ दीपक बैज
बस्तर से पीसीसी चीफ दीपक बैज ( PCC Chief Deepak Badge ) कांग्रेस के वर्तमान सांसद हैं। इसी तरह सरगुजा सीट पर अमरजीत भगत ( Amarjeet Bhagat ) और प्रेमसाय सिंह टेकाम ( Premsai Singh Tekam ) की दावेदारी के कारण नाम घोषित नहीं किए जा रहे है, जबकि यहां से पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी शशि सिंह और मुध सिंह सिंह की दावेदारी सबसे मजबूत है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस यहां से शशि सिंह को मैदान में उतार सकती है। रायगढ़ सीट से लालजीत सिंह राठिया ( Laljit Singh Rathiya ) या चक्रधर सिदार ( Chakradhar Sidar ) का नाम प्रमुखता से चल रहा है जबकि यहां पर जयमाला देवी की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए..छत्तीसगढ़ को मिले 4 नए IAS officers , सहायक कलेक्टर के पद पर पोस्टिंग
कोल मामले में देवेन्द्र यादव की जमानत याचिका खारिज
बिलासपुर लोकसभा ( Bilaspur Lok Sabha ) के कांग्रेस किसी यादव को ही मैदान में उतारना चाहती है। विधायक देवेन्द्र यादव ( MLA Devendra Yadav ) का नाम यहां से लगभग तय माना जा रहा था लेकिन कोल मामले में जमानत खारिज होने के बाद से विष्णु यादव ( Vishnu Yadav ) का नाम यहां से लगभग तय माना जा रहा है।