Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में आज बादल छाए रहने से भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलेगी। प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आगामी 26 मई तक बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं बुधवार को राजधानी रायपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के कई जिलों में हवा के साथ बारिश हुई। बेमेतरा में सबसे ज्यादा 43.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम तापमान 19.9 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश की संभावना है। वहीं रायपुर में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे। आज रायपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री से 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
ये खबर पढ़िए.. घरों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, बिजली चोरी की समस्या होगी हल
रविवार दिन तक ऐसा बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से लेकर उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बुधवार को कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही 26 मई रविवार तक गरज- चमक के साथ तेज हवा और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
रायपुर में बुधवार को दोपहर तो तेज धूप रही, लेकिन शाम होते ही अचानक मौसम बदल गया। अंधड़ और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। बुधवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया। ओरछा, सारंगढ़ में 3 सेंटीमीटर, नगरी, बालोद और कोंटा में 2 सेंटीमीटर, सुकमा, कोरबा और धमतरी में 1 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
Chhattisgarh weather forecast | Chhattisgarh weather today | छत्तीसगढ़ का मौसम | छत्तीसगढ़ तापमान
ये खबर पढ़िए.. NEET Exam Paper Case : विद्यार्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने NTA से मांगा जवाब