Chhattisgarh Sanskrit Merit Scam : छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम ( संस्कृत बोर्ड ) की मेरिट लिस्ट में टॉप 3 में उस स्टूडेंट का नाम रख दिया जिसने परीक्षा ही नहीं दी। इसी तरह मेरिट लिस्ट में और भी गड़बड़ियां सामने आई है। संस्कृत मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी सामने आने के बाद राज्य शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। मंत्री बृजमोहन के आदेश के बाद संस्कृत बोर्ड की सचिव को हटा दिया गया, वहीं परीक्षा प्रभारी असिस्टेंट डायरेक्टर सस्पेंड कर दिए गए। इसके साथ ही क्लर्क लेवल के दो कर्मचारियों को संस्कृत बोर्ड से सीधे ही बर्खास्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार संस्कृत बोर्ड की मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी का खुलासा दो दिन पहले हुआ था। प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ( Minister Brijmohan Aggarwal ) ने संस्कृत विद्या मंडलम की सचिव अलका दानी की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उनको मूल विभाग में वापस भेजा और परीक्षा प्रभारी रहे असिस्टेंट डायरेक्टर लक्ष्मण प्रसाद साहू को निलंबित किया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बस्तर (जगदलपुर) होगा। विद्या मंडलम के स्टेनो, डाटा एंट्री ऑपरेटर संतोष ठाकुर और लिपिक परमेश्वर दयाल चौबे को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया।
इस स्टूडेंट का नाम किया टॉप 3 में शामिल
दरअसल, कुछ दिन पहले संस्कृत बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया। 10वीं क्लास के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर टॉपर मोहनमती (44 वर्षीय) का नाम है। मोहनमती का रिजल्ट 83.71 बताया गया है। मोहनमती, इस परीक्षा में बैठी ही नहीं थी। मोहनमती को खरसिया स्थित दीपांशु संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरदा (रायगढ़) से पढ़ाई करती है। मोहनमति ने बताया कि उसका फार्म पहले ही तकनीकी कारणों से रिजेक्ट हो चुका है जिसकी वजह से वो परीक्षा में नहीं बैठी थीं।
रोल नंबर सही पर नाम गलत
संस्कृत बोर्ड के अधिकारियों ने इस मामले में कहा कि, जिस रोल नंबर पर मोहनमति का नाम दर्शाया गया है वो दरअसल किसी और लड़की का है। छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम रायपुर की सचिव अलका दानी ने कहा कि कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष नौवीं से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12वीं तक का वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम 15 मई को घोषित किया गया था। परीक्षा परिणाम के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की अस्थायी प्रावीण्य सूची ( मेरिट लिस्ट ) जारी की गई थी। इसमें लिपकीय त्रुटियों ( गलत टाइपिंग के कारण ) के कारण इस सूची को कर दिया है। अब नई प्रावीण्य सूची विद्यामंडलम द्वारा बाद में जारी की जाएगी।
जांच कमेटी से 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
इस कार्रवाई के अलावा शिक्षा मंत्री ने संस्कृत विद्यामंडल की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है। कमेटी इस मामले में सभी पहलुओं से जांच कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के दायरे में जितने भी अधिकारी-कर्मचारियों को दोषी माना जाएगा, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
संस्कृत मेरिट स्कैम | परीक्षा अफसर सस्पेंड | Examination officer suspended
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक