/sootr/media/media_files/dauU9AETXcJNcsPSBlDc.jpg)
छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट :छत्तीसगढ़ में मॉनसून सरगुजा समेत पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है। प्रदेश में 48 घंटे में तूफानी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में 28 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 26 जून से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून की गतिविधि बढ़ने की संभावना है।
इन जिलों में अलर्ट
अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के बस्तर, बीजापुर, सुकमा, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई और सरगुजा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 60 किलो मीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।
ये खबर पढ़िए...CG Train cancelled : रायपुर से गुजरने वाली 10 ट्रेन कैंसिल, हजारों यात्री परेशान
कहां कितनी हुई बारिश
रविवार को प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश दुर्ग में दर्ज की गई है। यहां 21 मिमी बारिश हुई तो सबसे कम बारिश रायपुर के लालपुर में 0.2 मिमी दर्ज की गई है। बिलासपुर में 1.2 मिमी, राजनांदगांव में 5.4 मिमी और रायपुर के मामा एयरपोर्ट (स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ) पर 2.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ का मौसम | CG Weather Update | छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट | rain yellow alert | Raipur IMD