छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य को जल्द ही नया डीजीपी मिल सकता है। दरअसल, डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है। नए डीजीपी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेज दिया है। इन नामों में 1992 बैच के आईपीएस पवन देव और अरुण देव गौतम तथा 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार डीजीपी की दौड़ के लिए पांच अफसरों का पैनल बनाया गया था। एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी पैनल में रखा गया था। इसके बाद यूपीएससी को भेजे गए पैनल में केवल तीन नाम ही रखे गए हैं।
जुनेजा को मिला है एक्सटेंशन
उल्लेखनीय है कि बतौर डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में खत्म हो रहा था। रिटायरमेंट के ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया था। एक्सटेंशन के लिए पहले नए डीजीपी के लिए जिन नामों पर सर्वाधिक चर्चा थी, उनमें अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम थे।
नए डीजीपी के चयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किन अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे हैं?
नए डीजीपी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे हैं। इनमें 1992 बैच के आईपीएस पवन देव और अरुण देव गौतम, और 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता शामिल हैं।
डीजीपी अशोक जुनेजा के कार्यकाल का क्या अपडेट है?
डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को समाप्त हो रहा है। हालांकि, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जिससे उनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक बढ़ा दिया गया था।
डीजीपी की दौड़ में किन अन्य अफसरों के नाम थे?
डीजीपी की दौड़ में पांच अधिकारियों का पैनल बनाया गया था। इसमें एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी शामिल था। हालांकि, यूपीएससी को भेजे गए अंतिम पैनल में केवल तीन नाम रखे गए।