/sootr/media/media_files/2024/12/08/nug35a5O8XqdcBroIjTN.jpg)
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य को जल्द ही नया डीजीपी मिल सकता है। दरअसल, डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है। नए डीजीपी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन नामों का पैनल यूपीएससी को भेज दिया है। इन नामों में 1992 बैच के आईपीएस पवन देव और अरुण देव गौतम तथा 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता का नाम शामिल है।
PSC ऑफिस के प्यून की 2ND रैंक..जिस दफ्तर में थे चपरासी,अब उसी में अफसर
पांच अफसरों को बनाया गया था पैनल
जानकारी के अनुसार डीजीपी की दौड़ के लिए पांच अफसरों का पैनल बनाया गया था। एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी पैनल में रखा गया था। इसके बाद यूपीएससी को भेजे गए पैनल में केवल तीन नाम ही रखे गए हैं।
जुनेजा को मिला है एक्सटेंशन
उल्लेखनीय है कि बतौर डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल जुलाई 2024 में खत्म हो रहा था। रिटायरमेंट के ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया था। एक्सटेंशन के लिए पहले नए डीजीपी के लिए जिन नामों पर सर्वाधिक चर्चा थी, उनमें अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम थे।
UGC का बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स एक साथ ले सकेंगे 2 डिग्री
FAQ
पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 जवान घायल.. कैंप में बीजापुर SP भी