/sootr/media/media_files/2025/02/04/3246WUpYzunRo7LeVHPZ.jpg)
Chhattisgarh New DGP : छत्तीसगढ़ को आज यानी 4 फरवरी, मंगलवार को नया DGP (Director General of Police) मिल सकता है। DGP पद को लेकर पुलिस महकमे में कुछ नाम चर्चे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक का जिम्मा सीनियर IPS अफसर पवनदेव या फिर अरुणदेव में से किसी एक को मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़िए... कोयला घोटाला केस में आरोपी सूर्यकांत तिवारी की प्रॉपर्टी अटैच
दिल्ली यूपीएससी को भेजे नाम
अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए हैं। यूपीएससी के क्लीयरेंस के बाद नए DGP की पदस्थापना की जाएगी। दूसरी तरफ अब तक छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया है। उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।
ये खबर भी पढ़िए... डाक मतपत्र... चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी नहीं डाल पाएंगे वोट
DGP की रेस में ये नाम
आधिकारिक घोषणा न होने पर सीनियर IPS अफसर में से किसी एक को प्रभारी DGP बनाया जा सकता है। DGP की रेस में आईपीएस अफसर हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह का नाम भी शामिल होने की बातें सामने आती रही है।
हालांकि जल्दी किसी एक नाम पर फैसला लिया जाएगा। अशोक जुनेजा पहले से ही सरकार की ओर से बढ़ाए गए टैन्योर पर काम कर रहे थे, उनकी सर्विस समाप्त होने से पहले उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था।
ये खबर भी पढ़िए... अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई
FAQ
ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : निकाय चुनाव में 10 बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे...