छत्तीसगढ़ को आज मिलेगा नया DGP, ये नाम चर्चे में...

Chhattisgarh New DGP : छत्तीसगढ़ को आज यानी 4 फरवरी, मंगलवार को नया DGP (Director General of Police) मिल सकता है। DGP पद को लेकर पुलिस महकमे में कुछ नाम चर्चे में है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh will get new DGP today
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh New DGP : छत्तीसगढ़ को आज यानी 4 फरवरी, मंगलवार को नया DGP (Director General of Police) मिल सकता है। DGP पद को लेकर पुलिस महकमे में कुछ नाम चर्चे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक का जिम्मा सीनियर IPS अफसर पवनदेव या फिर अरुणदेव में से किसी एक को मिल सकता है।

ये खबर भी पढ़िए... कोयला घोटाला केस में आरोपी सूर्यकांत तिवारी की प्रॉपर्टी अटैच

दिल्ली यूपीएससी को भेजे नाम

अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए हैं। यूपीएससी के क्लीयरेंस के बाद नए DGP की पदस्थापना की जाएगी। दूसरी तरफ अब तक छत्तीसगढ़ के डीजीपी रहे अशोक जुनेजा का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया है। उन्हें पहले 2 बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए... डाक मतपत्र... चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी नहीं डाल पाएंगे वोट

DGP की रेस में ये नाम

आधिकारिक घोषणा न होने पर सीनियर IPS अफसर में से किसी एक को प्रभारी DGP बनाया जा सकता है। DGP की रेस में आईपीएस अफसर हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह का नाम भी शामिल होने की बातें सामने आती रही है।

हालांकि जल्दी किसी एक नाम पर फैसला लिया जाएगा। अशोक जुनेजा पहले से ही सरकार की ओर से बढ़ाए गए टैन्योर पर काम कर रहे थे, उनकी सर्विस समाप्त होने से पहले उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था।

ये खबर भी पढ़िए... अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई

FAQ

छत्तीसगढ़ के नए DGP के लिए किन अधिकारियों के नाम चर्चाओं में हैं?
छत्तीसगढ़ के नए DGP के लिए पवनदेव और अरुणदेव के नाम चर्चाओं में हैं। इसके अलावा, हिमांशु गुप्ता और जीपी सिंह का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में शामिल बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल कब समाप्त हुआ?
छत्तीसगढ़ के वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी, 2024 (सोमवार) को समाप्त हो गया। उन्हें पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका था, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।
नए DGP की नियुक्ति की प्रक्रिया क्या है?
नए DGP की नियुक्ति के लिए सीनियर IPS अफसरों के नाम दिल्ली UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) को भेजे गए हैं। UPSC के क्लीयरेंस के बाद ही नए DGP की पदस्थापना की जाएगी। जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक सीनियर IPS अफसरों में से किसी एक को प्रभारी DGP बनाया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : निकाय चुनाव में 10 बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे...

cg news in hindi Chhattisgarh DGP DGP chhattisgarh news update Chhattisgarh New DGP cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today Chhattisgarh News