छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 पदाधिकारी दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में वर्ष 2021 में घटित लूटपाट और उगाही के गंभीर मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 पदाधिकारियों को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए 7 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

author-image
Harrison Masih
New Update
Chhattisgarhiya Kranti Sena 6 officials found guilty court sentenced 7 years imprisonment the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में वर्ष 2021 में घटित लूटपाट और उगाही के गंभीर मामले में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 पदाधिकारियों को न्यायालय ने दोषी करार देते हुए 7 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। ये सभी आरोपी एक कीटनाशक दुकान में जबरन घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और एक लाख रूपए की जबरन वसूली जैसे संगीन अपराधों में शामिल पाए गए।

ये खबर भी पढ़ें... यौन अपराधों में नरमी बरतना गलत... हाईकोर्ट ने खारिज की गैंगरेप के आरोपियों की याचिका

ये है मामला: 

यह मामला 27 अगस्त 2021 का है जब थाना बम्हनीडीह क्षेत्र स्थित एक कीटनाशक दवा दुकान में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 पदाधिकारी जबरन घुस गए थे। दुकानदार को धमकाते हुए उन्होंने न सिर्फ अश्लील गालियां दीं और मारपीट की, बल्कि एक लाख रूपए की उगाही भी की थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

भूपेन्द्र रात्रे (31 वर्ष), निवासी – बोकरामुडा, बलौदा

लक्की उर्फ लकेश्वर कुमार वर्मा (29 वर्ष), निवासी – भनपुरी, रायपुर

तरुण कुमार (23 वर्ष), निवासी – भनपुरी, रायपुर

कृपाण बघेल (26 वर्ष), निवासी – दीनदयाल कॉलोनी, रायपुर

भोला कश्यप (29 वर्ष), निवासी – मल्दा, थाना हसौद, जिला शक्ति

रामपल कश्यप (24 वर्ष), निवासी – ग्राम जमड़ी, थाना हसौद, जिला शक्ति

इन सभी के विरुद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध दर्ज किया गया था। मामले का विचारण अपर सत्र न्यायाधीश (FTC), न्यायालय जांजगीर द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... 20 साल के अनुभव के बावजूद शिक्षक को प्रशिक्षित नहीं मानने पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का सख्त रुख

कोर्ट का फैसला:

न्यायालय ने आरोपियों को निम्न अपराधों में दोषी पाया और उन्हें कठोर दंड से दंडित किया:

IPC धारा 147, 148, 452, 323 (3 बार), 386:
➤ प्रत्येक अपराध के लिए 1 वर्ष का सश्रम कारावास व ₹200 जुर्माना
➤ जुर्माना अदा न करने की स्थिति में 15 दिन का साधारण कारावास

IPC धारा 397 (लूट के दौरान घातक हथियार का प्रयोग):
➤ 7 वर्ष का सश्रम कारावास व ₹500 अर्थदंड
➤ अर्थदंड न देने की स्थिति में 1 माह का साधारण कारावास

भोला कश्यप को आयुध अधिनियम, धारा 25(1)(1-ख)(ख):
➤ 3 वर्ष का सश्रम कारावास व ₹200 का अर्थदंड
➤ अर्थदंड के व्यतिक्रम में 15 दिन का साधारण कारावास

ये खबर भी पढ़ें... वियाना संथारा मामला : हाईकोर्ट ने कहा, माता-पिता को बनाया जाए पक्षकार

प्रकरण में अभियोजन की भूमिका:

इस पूरे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक योगेश गोपाल ने प्रभावी पैरवी की, जिसके आधार पर सभी आरोपियों को दोषी सिद्ध किया गया।

न्याय की सख्त नजीर:

इस निर्णय को कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से एक सख्त संदेश माना जा रहा है कि राज्य में उगाही, लूटपाट और हिंसा को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। न्यायालय ने इस प्रकार के संगठित अपराध को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को उचित और कठोर दंड दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... जाति जनगणना पर बदलता पार्टियों का रुख अब किसे देगा फायदा, किसका करेगा नुकसान

6 पदाधिकारी दोषी करार | कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा | Chattisgarh News | Janjgir Champa 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chattisgarh News छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना Janjgir Champa 6 पदाधिकारी दोषी करार कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा