AUS के मैच में लग रहा था छत्तीसगढ़ का पैसा... करोड़ों की बाजी का खुलासा

सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के फरार सरगना सटोरिया सुधीर गुप्ता को बीती रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarhs money was being used in AUS match betting worth crores

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के फरार सरगना सटोरिया सुधीर गुप्ता को बीती रात उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के ऑफिस से 15 बैंकों की पासबुक, एटीएम, चेकबुक बरामद किया था। सिर्फ एक बैंक से 15 करोड़ रुपए से अधिक का ट्रांजैक्शन होना पाया गया है।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

एसपी योगेश पटेल ने कहा कि मामला महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा हो सकता है। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे होंगे। सट्टे की रकम 100 करोड़ रुपए तक होने की आशंका है। सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने बताया कि पुलिस ने अंबिकापुर सीएसपी रोहित शाह की टीम ने सटोरिया सुधीर गुप्ता के घर में छापा मारा था, जहां ऑस्ट्रेलिया क्लब मैच में सट्टा लगवाते तीन युवक पकड़े गए। मौके से 1.54 लाख रुपए नकद, 73 मोबाइल फोन जब्त किया था।

करोड़ों का लेन-देन

एसपी योगेश पटेल ने बताया कि मौके से 234 एटीएम कार्ड, सिम 77 नग, चेकबुक 78 नग, पासबुक 81 नग, बार कोड स्कैनर 08 नग सहित मूल आधार कार्ड 13 नग के साथ पेन काड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी मिली है। ऑनलाइन सट्टा-पट्टी का बही खाता भी बरामद किया है। आरोपियों द्वारा 15 बैंकों में खाता खुलवाकर उनका संचालन किया जा रहा था। 

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

अब तक बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 30 खातों में 15 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन होने की जानकारी दी है। अन्य बैंकों से जानकारी मांगी गई है। इनमें एक्सिस, एचडीएफसी, पीएनबी, आईडीएफसी, यूको, केनरा बैंक सहित निजी और सरकारी बैंक शामिल हैं। इनमें बड़ी संख्या में खाते खोलकर लेन-देन किया गया है।

महादेव सट्टा एप से जुड़ा हो सकता है मामला

एसपी योगेश पटेल ने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि उक्त सटोरिये महादेव सट्टा एप से जुड़े थे। जांच में हवाला के जरिए भी राशि ट्रांसफर करने की जानकारी मिली है। मुख्य सटोरिया सुधीर गुप्ता के घर में ऑफिस बनाकर टीवी सेटअप लगाकर ऑस्ट्रेलिया क्लब क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा था। ये सटोरिये लंबे समय से सट्टा चला रहे थे। आईपीएल मैच के दौरान बड़े पैमाने पर सट्टा लगाए गए।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की (27) निवासी बिलासपुर चौक, अंबिकापुर, श्रीकांत अग्रवाल (46) निवासी महामाया रोड, राहुल कुमार सोनी (23) निवासी चांदनी चौक अंबिकापुर शामिल हैं। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता भाग निकला था, जो अब पुलिस गिरफ्त में है।

FAQ

सरगुजा पुलिस ने किस गिरोह का खुलासा किया है और मुख्य आरोपी कौन है?
सरगुजा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरोह के अन्य सदस्य राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की, श्रीकांत अग्रवाल, और राहुल कुमार सोनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
गिरोह के पास से क्या-क्या बरामद हुआ है?
लिस ने गिरोह के पास से निम्नलिखित सामान जब्त किए: 1.54 लाख रुपए नकद 73 मोबाइल फोन 234 एटीएम कार्ड 77 सिम कार्ड 78 चेकबुक और 81 पासबुक बारकोड स्कैनर (8 नग) 13 आधार कार्ड (मूल) और कई पैन कार्ड की फोटोकॉपी ऑनलाइन सट्टा-पट्टी का बही खाता

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

Chhattisgarh News CG News Australia chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Cricket match cg news update cg news today ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट क्लब मैच