Tribal community conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर हंगामा होने का मामला सामने आया है। घटना रायगढ़ जिले की है। धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार घर को चर्च बनाकर बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। पुलिस ने पास्टर सहित 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
मोबाइल चोरों का आतंक, यूपीआई के जरिए उड़ा रहे लाखों रुपए
जानकारी के अनुसार काशीराम चौक के पास पादरी साउल नागा का घर है। उनके घर पर प्रार्थना सभा चल रही थी। इस बीच नारेबाजी करते हुए मोहल्लेवासी वहां इकट्ठा हो गए। पास्टर को घर से बाहर निकालने की मांग करते हुए भीड़ जय श्रीराम के नारे लगा रही थी।
SDM सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे
हिंदू संगठन का कहना है कि सुबह करीब 10 बजे उनके कार्यकर्ता प्रार्थना सभा वाले घर में पहुंचे। इस दौरान पादरी ने भीड़ को देख गेट बंद कर लिया। कोई भी बाहर नहीं निकल रहा था।
अब साइबर ठगों की नजर पुलिस की वेबसाइट पर... ऐसे लूट रहे पैसे
इस बीच मामले की जानकारी जूटमिल पुलिस को दी गई। एसडीएम सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तकरीबन दो घंटे बाद पुलिस के घेरे में पास्टर साउल नागा सहित अन्य लोगों को घर से बाहर निकाला गया। सभी को जूटमिल थाना ले जाया गया।
धान पर बैन...धान की फसल करने वाले किसानों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना
प्रार्थना सभा लंबे समय से चल रही थी
बताया जा रहा है कि जहां प्रार्थना सभा चल रही थी। यह नजूल की जमीन है। पहले यहां कच्चा का मकान था। धीरे-धीरे मकान को पक्काकर एक बड़ा हाॅल बनाया गया। उसमें लंबे समय से प्रार्थना सभा कराया जाता था। रविवार को बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सभा में शामिल होते हैं।
हिंदू संगठन के अंशु टुटेजा का आरोप है कि प्रार्थना सभा में 90 प्रतिशत हिंदू थे। प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरित किया जा चुका है। धर्मांतरण को लेकर शहर में बड़ा रैकेट सक्रिय है।
कर लो तैयारी ... महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म