कविता के अबॉर्शन का इंजेक्शन गिरिजा को लगा दिया... 5 माह का गर्भ गिरा

 बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान ( CIMS ) में बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्टाफ ने एक स्वस्थ्य गर्भवती महिला को गलती से अबॉर्शन का इंजेक्शन लगा दिया। इससे उसके पांच माह का गर्भ खराब हो गया।

author-image
Marut raj
New Update
CIMS Bilaspur woman wrong treatment abortion the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sims Bilaspur woman wrong treatment abortion : बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान ( CIMS ) में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्टाफ ने एक स्वस्थ्य गर्भवती महिला को गलती से अबॉर्शन का इंजेक्शन लगा दिया। इससे उसके पांच माह का गर्भ खराब हो गया। मामला सामने आने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की।

विधायक के दामाद की सड़क हादसे में मौत, शराब के नशे में पोल से टकराया

 

महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी अस्पताल

कोटा क्षेत्र के करगीकला गांव की 24 वर्षीय गिरिजा साहू के गर्भ में पांच माह का बच्चा पल रहा था। इस बीच गुरुवार को उसके पेट में दर्द हुआ, तब वो अपने पति बद्री साहू के साथ इलाज कराने के लिए सिम्स आई थी। वहां उसे भर्ती किया गया, लेकिन इलाज के दौरान स्टाफ की लापरवाही से उसे गलत इंजेक्शन दे दिया गया, जिससे उसका गर्भभात हो गया।

कोर्टयार्ड मैरियट होटल में अमीरजादों की करतूत, FIR दर्ज

गिरिजा साहू ने बताया कि सिम्स में कोई कविता नाम की गर्भवती महिला भी भर्ती थी। उसके गर्भ में आठ माह के बच्चे की डिलीवरी से पहले मौत हो गई थी। उसका इलाज चल रहा था। शनिवार को डॉक्टर ने उसे अबॉर्शन इंजेक्शन लगाने के लिए कहा था। लेकिन अस्पताल स्टाफ कविता की जगह गिरिजा को बुलाकर ले गई और उसे अबॉर्शन का इंजेक्शन लगा दिया।

BJP जिला अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत, होली पर दोस्तों के साथ गई थी

 

इंजेक्शन लगते ही शुरू हुई ब्लीडिंग

गिरिजा ने बताया कि इंजेक्शन लगते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और ब्लीडिंग शुरू हो गई। वह दर्द से तड़पने लगी। इसके बाद उसका गर्भपात हो गया। गिरिजा और उसके परिजनों का आरोप है कि स्टाफ की लापरवाही की वजह से उसका पांच महीने का गर्भ खराब हो गया। 

SBI : भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर से लूटपाट... मारपीट कर कैश ले गए बदमाश

CG News Bilaspur News बिलासपुर न्यूज bilaspur news in hindi बिलासपुर न्यूज इन हिंदी bilaspur cims cg news in hindi cg news hindi CIMS Hospital cg news today cg news live news cg news live