अनिल टुटेजा और निरंजन दास जेल में बंद, रानू साहू और सौम्या चौरसिया जमानत पर, भ्रष्टाचार के खेल की सीएम साय ने दी जानकारी

विधानसभा में छत्तीसगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के खेल की जानकारी भी सामने आई। सीएम विष्णुदेव साय ने लिखित जवाब में बताया कि कौन कौन से अफसर जेल में हैं और कौन कौन से अफसर बेल यानी जमानत पर हैं।

author-image
Arun Tiwari
New Update
cm-sai-inform-curruption-cases-action-chhattisgarh-assembly the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. विधानसभा में छत्तीसगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के खेल की जानकारी भी सामने आई। सीएम विष्णुदेव साय ने लिखित जवाब में बताया कि कौन कौन से अफसर जेल में हैं और कौन कौन से अफसर बेल यानी जमानत पर हैं। बीजेपी के विधायक राजेश मूणत ने ईडी की प्रदेश के अधिकारियों पर की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी।

साथ ही ये भी पूछा कि उन अधिकारियों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने क्या कार्यवाही की है। मूणत के इस सवाल के जवाब में सीएम ने भ्रष्टाचार का खेल खेलने वाले अफसरों की जानकारी दी। 

ये खबरें भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: सैनेटरी नैपकिन मशीन, बेरोजगारी भत्ता और धान खरीदी पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

राजेश मूणत ने उठाया सवाल : 

विधायक राजेश मूणत ने अपने सवाल में पूछा हैं कि साल 2023,2024 और 2025 में भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के किस-किस आईएएस, आईपीएस,आईआरएस तथा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा इसकी सूचना राज्य शासन को दी गई।

प्रवर्तन निदेशालय से सूची आने पर इन अधिकारियों के विरुद्ध राज्य शासन ने नियमों के तहत क्या कार्यवाही की। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई कार्यवाही में उल्लेखित किस किस संवर्ग के कौन-कौन से अधिकारी जेल में है और किस-किस को जमानत मिल चुकी है। 

ये खबरें भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: पहले दिन कांग्रेस ने किया बहिष्कार,अपनों ने ही घेरा सरकार को

सीएम ने दिया जवाब : 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जवाब में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अधिकारियों पर की गई कार्यवाही फिर प्रवर्तन निदेशालय की सूचना पर राज्य सरकार के द्वारा अधिकारियों पर की गई कार्यवाही की सूची सदन में रखी है। 
- वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के तत्कालीन संयुक्त सचिव अनिल टुटेजा के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति प्रदान कर कार्यवाही की गई। वर्तमान में अनिल टुटेजा जेल में  हैं।
- तत्कालीन कोरबा कलेक्टर आईएएस रानू साहू को ईडी द्वारा कार्यवाही कर जेल भेजे जाने पर राज्य सरकार द्वारा निलंबित किया गया है। विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा उनके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्तमान में वे जमानत पर हैं।

- आईएएस समीर विश्नोई तत्कालीन निदेशक भू विज्ञान एवं खनिज के विरुद्ध सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आरोप पत्र जारी किया गया है। इसके अलावा ईडी द्वारा कार्यवाही कर जेल दाखिल किए जाने पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें निलंबित किया गया है। विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा उनके खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्तमान में वे जमानत पर हैं।

ये खबरें भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, ऊर्जा, महतारी वंदन और खनिज पर होगी तीखी बहस

- रिटायर्ड आईएएस निरंजन दास तत्कालीन आयुक्त और सचिव आबकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जेल में दाखिल किया गया है। उनके विरुद्ध विधि एवं विधायी कार्य विभाग से अभियोग पत्र प्रस्तुत करने की अनुमति मांगी गई है। वर्तमान में वे जेल में हैं। 

- जेपी मौर्य आईएएस तत्कालीन संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म के खिलाफ सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एसीबी/ ईओडब्ल्यू को संदेही अफसर के रूप में जांच की अनुमति दी गई है। 

- राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर और तत्कालीन उपसचिव मुख्यमंत्री कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन सौम्या चौरसिया के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति को संज्ञान में लेकर निलंबन की कार्यवाही की गई है। विधि एवं विधायी कार्य विभाग में इनको विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दी है वर्तमान में सौम्या चौरसिया जमानत पर है।

- राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर भरोसा राम ठाकुर, तत्कालीन अपर कलेक्टर को सामान्य प्रशासन विभाग ने निलंबित किया है। विधि एवं विधायी कार्य विभाग में इनके विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति दी है, वर्तमान में समय वे जमानत पर हैं।

ये खबरें भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा के फिसड्डी विधायक, रेणुका सिंह और अमर अग्रवाल ने नहीं पूछा एक भी सवाल, भूपेश बघेल के पास 41 प्रश्न

सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा
Advertisment