मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को ONE CLICK सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का औपचारिक शुभारंभ किया। यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म उद्योगपतियों को तेज़, पारदर्शी और एक क्लिक में सभी जरूरी मंज़ूरियाँ (क्लियरेंस) प्राप्त करने की सुविधा देगा।
इसके ज़रिए निवेश को आसान बनाया गया है। लॉन्च के साथ ही राज्य को 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रोजेक्ट्स मिले हैं और CM साय ने खुद निवेशकों को इनवेस्टमेंट लेटर सौंपे।
ये खबर भी पढ़ें... CM साय का ऐलान: मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद, बस्तर में विकास और शांति की नई राह
अब तक 6 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
CM विष्णुदेव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार को अब तक 6 लाख करोड़ रूपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। उन्होंने इसे राज्य के लिए "आर्थिक विकास की दिशा में बड़ा कदम" बताया।
“छत्तीसगढ़ अब सिर्फ एनर्जी और स्टील के लिए नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और फार्मा हब के तौर पर विकसित होगा,” –मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
नई उद्योग नीति से निवेश को मिला बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई उद्योग नीति के चलते भूमि आवंटन, पर्यावरण क्लीयरेंस, और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं पहले की तुलना में बहुत तेज और पारदर्शी हो गई हैं। उद्योगों को अब वन-क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम के तहत समय पर सभी मंजूरियां मिल सकेंगी।
ये खबर भी पढ़ें... CM साय ने सांसदों-विधायकों को भेजा पत्र... शिक्षा के नए सत्र में शामिल होने कहा
निवेशकों को धन्यवाद, शांति और विकास की बात
CM साय ने निवेशकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “निवेश से राज्य में रोजगार के नए अवसर, आधुनिक तकनीक का आगमन, और स्थानीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी। हमारी सरकार एक शांत, सुरक्षित और व्यापार के अनुकूल छत्तीसगढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
बस्तर में नक्सलवाद लगभग खत्म
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर क्षेत्र में अब नक्सलवाद खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही छत्तीसगढ़ से यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और वहां भी निवेश का नया दौर शुरू होगा।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सल ऑपरेशन पर जल्द बड़ा एक्शन लेगी सरकार, PM मोदी से मिलेंगे CM साय
जल्द शुरू होगा इंटरनेशनल कार्गो
CM साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल कार्गो ऑपरेशन की भी जल्द शुरुआत की जाएगी, जिससे राज्य को वैश्विक व्यापार में सीधी हिस्सेदारी मिलेगी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर को तेज़ी मिलेगी।
ONE CLICK सिस्टम 2.0 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ को डिजिटल, निवेश-प्रोत्साहित और कारोबारी रूप से समर्थ राज्य बनाने की दिशा में अहम कदम है। सरकार को जिस तरह से निवेश प्रस्ताव मिल रहे हैं, वह साफ संकेत है कि राज्य अब नए उद्योगों और तकनीकी निवेश का अगला हॉटस्पॉट बनने की ओर अग्रसर है।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के खौफ से जहां परिंदा पर नहीं मारता... वहां पहुंचे CM साय
CM साय ने लांच किया ONE CLICK सिस्टम 2.0 | CM विष्णु देव साय | cm sai | Chattisgarh News | छत्तीसगढ़ ONE CLICK सिस्टम 2.0 | ONE CLICK System 2.0