/sootr/media/media_files/2025/11/25/cm-vishnodeo-sai-visit-2025-11-25-10-57-51.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा 25 नवंबर 2025 को भी जारी है। उनके दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। वे इस दिन कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सीएम शामिल होंगे। अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम (Chief Minister) सुबह साढ़े दस बजे छत्तीसगढ़ सदन से होटल ललित, बाराखंभा एवेन्यू पहुंचेंगे। यहां वे छत्तीसगढ़ निवेशक कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
निवेशक कनेक्ट कार्यक्रम
सीएम साय इस कार्यक्रम के दौरान स्टील, पर्यटन और उद्योग जगत के प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। वे छत्तीसगढ़ की औद्योगिक संभावनाओं के बारे में निवेशकों को जानकारी देंगे। इस मौके पर प्रमुख उद्योग समूहों को "इन्विटेशन टू इन्वेस्ट" पत्र दिए जाएंगे। जिसमें छत्तीसगढ़ में निवेश करने की संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में एसआईआर पर मचा घमासान, भूपेश बघेल बोले जिन बूथों पर 100 फीसदी काम उनकी सूची जारी करें
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम को ऐसे समझें
|
पर्यटन कनेक्ट कार्यक्रम
सीएम साय दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक छत्तीसगढ़ पर्यटन निवेशक कनेक्ट कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के पर्यटन क्षेत्र में निवेश के अवसरों की जानकारी निवेशकों को देंगे।। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। राज्य के पर्यटन उद्योग को मजबूत करने के लिए यह सरकार प्रयास कर रही है।
दिल्ली से रायपुर वापसी
शाम करीब 5 बजे, सीएम साय दिल्ली से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे एयर इंडिया की फ्लाइट से रायपुर पहुंचेंगे और रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में निवेश की नई संभावनाएं
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में नए उद्योगों और निवेशकों के लिए बेहतर माहौल देने का वादा किया। उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नए निवेशकों का स्वागत कर रही है। उन्हें राज्य में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us