/sootr/media/media_files/2024/12/30/qTPpCdlxeFYkDdQCGKo7.jpg)
CM Vishnudev Sai Cabinet Meeting : छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की साल 2024 की अंतिम मीटिंग 30 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई। इसमें पीडब्ल्यूडी की नई दरें राज्य में 1 जनवरी 2025 से लागू करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि साल 2014 में प्रचलित श्रमिकों की दर, सामग्री की दर एवं मशीनरी की दर से काम हो रहा था। इनमें अब दस साल बाद बदलाव किया गया है।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
प्रिंसिपल ने किया लड़के का रेप, युवक ने जान से मार डाला
राइस-मिलर्स को प्रोत्साहन राशि की दूसरी किश्त मिलेगी
कैबिनेट मीटिंग में राइस मिलर्स के साथ चल रहे टकराव को दूर करने का भी फैसला लिया गया है। सरकार ने तय किया कि मिलर्स को प्रोत्साहन राशि की दूसरी किश्त जारी की जाएगी। लंबे समय से भुगतान की मांग को लेकर मिलर्स और सरकार के बीच तनातनी चल रही थी। इसके साथ ही साय कैबिनेट के अन्य फैसले....
- मंत्रिपरिषद की ओर से चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया।
- फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है।
- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए ’’राज्य स्तरीय समिति’’ की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
रेत रंगदारी बीजेपी-भाजयुमो नेताओं में जमकर मारपीट, सभी रेत खदानें बंद