सीएम विष्णुदेव साय सरकार में एनकाउंटर की शुरुआत , मारा गया जोश

Bhilai Encounter : एनकाउंटर में मारे गए बदमाश जोश ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के दौरे से ऐन पहले भिलाई में तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। उस पर करीब 40 केस दर्ज हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CM Vishnudev Sai Government Bhilai Encounter the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bhilai Encounter : सीएम विष्णुदेव साय सरकार में बदमाशों के एनकाउंटर की शुरुआत हो गई है। पहला एनकाउंटर भिलाई में हुआ है। भिलाई क्राइम ब्रांच की टीम ने एनकाउंटर में निगरानीशुदा बदमाश अमित जोश को मार गिराया। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी।

ये खबर भी पढ़ें.... मोबाइल चोरों का आतंक

अलग-अलग थानों में करीब 40 केस दर्ज

जानकारी के अनुसार अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी था। वह 4 महीने से फरार था। क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने गई थी। इस दौरान अमित जोश ने पुलिस जवानों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी। भिलाई के सेक्टर-6 में रहने वाले अमित जोश के खिलाफ दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग थानों में मारपीट और गंभीर अपराधों में करीब 40 केस दर्ज हैं।

महतारी वंदन योजना के फिर से भरे जाने वाले हैं फॉर्म ,  कर लें तैयारी

गृहमंत्री के दौरे के ऐन पहले 3 लोगों को मारी थी गोली

करीब 4 महीने पहले 25 जून की रात अमित जोश ने ग्लोब चौक के पास अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोपी ने डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा के दौरे से ऐन पहले इस वारदात को अंजाम दिया था।

धान लगाई तो किसानों पर लगेगा भारी भरकम जुर्माना, धान के कटोरे में संकट

एनिवर्सरी की रात दिया वारदात को अंजाम

जांच में सामने आया था कि  25 जून को अमित की एनिवर्सरी थी। देर रात 1-2 बजे के बीच पार्टी करने के बाद जोश और उसका एक साथी बाइक से घूमने निकले थे।

जैसे ही ग्लोब चौक के आगे पहुंचे उन्हें बाइक पर तीन लड़के दिखे। सभी लोग शराब के नशे में थे। इसी दौरान गाली-गलौज करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि जोश ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में सुनील यादव और आदित्य सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

रेहाना के निशाने पर शाहरुख खान...जान से मारने की धमकी केस में नया मोड़

cg news update cg news in hindi CG News cg news today छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय सीएम विष्णुदेव साय cg news hindi