सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सचिव मुकेश बंसल से बड़ी जिम्मेदारी ली वापस

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुकेश बंसल के पास वित्त विभाग के सचिव, सामान्य वाणिज्य कर, आबकारी विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी पहले की तरह रहेगी। राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं।

author-image
Marut raj
New Update
CM Vishnudev Sai removed his secretary Mukesh Bansal the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सेक्रेटरी मुकेश बंसल को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद से हटा दिया गया है। उन्हें इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह आईएएस अफसर रजत कुमार को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में 6 जिलों के डिप्टी-अपर और ज्वॉइंट कलेक्टर भी बदले गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए....  राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

बंसल के पास ये जिम्मेदारियां रहेंगी

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुकेश बंसल के पास वित्त विभाग के सचिव, सामान्य वाणिज्य कर, आबकारी विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी पहले की तरह रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए....  राजधानी में 3 साल की बच्ची से रेप... पड़ोसी के घर रोते मिली मासूम

 रजत कुमार के पास वाणिज्य एवं उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव और वाणिज्य एवं उद्योग रेल परियोजना विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार है। अब अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली है।

ये खबर भी पढ़िए....  दरिंदगी से रवीना टंडन की बेटी आक्रोश में... CG का डरावना वीडियो किया शेयर

इन जिलों के डिप्टी-अपर और ज्वॉइंट कलेक्टर के ट्रांसफर

राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।

स्निग्धा तिवारी - जांजगीर चांपा संयुक्त कलेक्टर

विनायक शर्मा - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का अपर कलेक्टर

ममता यादव - बिलासपुर संयुक्त कलेक्टर

माधुरी सोम ठाकुर - कोरबा संयुक्त कलेक्टर

अशोक कुमार मार्बल - सारंगढ़ बिलाईगढ़ डिप्टी कलेक्टर

गीता रायस्त - बस्तर संभागीय आयुक्त दफ्तर में उपायुक्त बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़िए....  अपनी ही सरकार की नहीं सुन रहे BJP सांसद, 6 बार लिख चुके हैं लेटर

Tags : सीएम विष्णुदेव साय | छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय | छत्तीसगढ़ ट्रांसफर न्यूुज | छत्तीसगढ़ ट्रांसफर लिस्ट | छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग | CM Vishnudev Sai | Chhattisgarh CM Vishnudev Sai | Chhattisgarh General Administration Department | order of Chhattisgarh General Administration Department | Chhattisgarh transfer | chhattisgarh transfer news | Chhattisgarh Transfers 

Chhattisgarh Transfers chhattisgarh transfer news Chhattisgarh transfer order of Chhattisgarh General Administration Department Chhattisgarh General Administration Department Chhattisgarh CM Vishnudev Sai CM Vishnudev Sai छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ ट्रांसफर लिस्ट छत्तीसगढ़ ट्रांसफर न्यूुज छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय सीएम विष्णुदेव साय