सीएम विष्णुदेव साय के समधी जीते,रेणुका की बेटी का फैसला कुछ ही देर में

CM Vishnudev Sai's samdhi won the election from Dhamtari : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की काउंटिंग मंगलवार को चल रही है। पहले चरण के लिए सोमवार को मतदान हुआ था।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CG CM Vishnudev Sai samdhi won the election from Dhamtari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CM Vishnudev Sai's samdhi won the election from Dhamtari : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की काउंटिंग मंगलवार को चल रही है। पहले चरण के लिए सोमवार को मतदान हुआ था। इसमें 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में करीब 50% वोटिंग हुई है। 


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भी धमतरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गए हैं।उन्हें भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक 9 से प्रत्याशी बनाया गया था। इस क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें टीकाराम कंवर ने उत्तम कुमार मरकाम को हराया।

विधायक रेणुका सिंह की बेटी भी मैदान में 


कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत कोर्राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह शामिल हैं। मोनिका सिंह सूरजपुर जिले की भरतपुर साेनहत सीट से उम्मीदवार हैं।

खबर अपडेट हो रही है....

मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

अफ्रीकी जेब्रा और मीरकैट अब छत्तीसगढ़ में...जंगल सफारी में होंगे शिफ्ट

कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया

RSS से चुनाव लड़ना सीखेगी कांग्रेस, चौथी बड़ी हार के बाद....

 

दूसरे चरण की वोटिंग 20 फरवरी को 

   

 

 

CM Vishnudev Sai सीएम विष्णुदेव साय धमतरी न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Local body elections ग्राम पंचायत चुनाव Panchayat and local body elections छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections