कोल इंडिया की नई योजना: SECL अफसरों को मोबाइल खरीदने के लिए मिलेंगे पैसे,करना होगा ये काम
कोल इंडिया लिमिटेड ने SECL (दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड) के सभी अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। अब अफसरों को हर दो साल में एक बार मोबाइल फोन खरीदने के लिए कंपनी से आर्थिक मदद मिलेगी।
Coal India smartphone scheme: कोल इंडिया लिमिटेड ने SECL (दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड) के सभी अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। अब अफसरों को हर दो साल में एक बार मोबाइल फोन खरीदने के लिए कंपनी से आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना को लेकर कोल इंडिया के मानव संसाधन महाप्रबंधक राजेश वी. नायर ने आज आदेश जारी किया।
SECL के अफसरों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी कि मोबाइल फोन की सुविधा दी जाए ताकि ऑफिसियल कामकाज स्मार्ट तरीके से हो सके। अब यह योजना सभी अधिकारियों के लिए तकनीकी रूप से सक्षम और अपडेटेड रहने में मदद करेगी।
कोल इंडिया की स्मार्टफोन योजना | SECL अधिकारियों के लिए योजना | Coal India Limited | CG News | bilaspur | SECL Scheme