/sootr/media/media_files/2025/07/11/coal-india-smartphone-scheme-approved-the-sootr-2025-07-11-21-23-14.jpg)
Coal India smartphone scheme: कोल इंडिया लिमिटेड ने SECL (दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड) के सभी अधिकारियों को बड़ी राहत दी है। अब अफसरों को हर दो साल में एक बार मोबाइल फोन खरीदने के लिए कंपनी से आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना को लेकर कोल इंडिया के मानव संसाधन महाप्रबंधक राजेश वी. नायर ने आज आदेश जारी किया।
किसको कितना पैसा मिलेगा?
इस योजना के तहत, अधिकारी की पद श्रेणी (कैटेगरी) के हिसाब से मोबाइल खरीदने के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है:
पद श्रेणी | अधिकतम राशि (रूपए में) |
---|---|
E9 | ₹60,000 |
E7 – E8 | ₹50,000 |
E4 – E6 | ₹40,000 |
E3 | ₹30,000 |
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले: युवाओं,कारोबारियों और वंचित वर्गों को मिलेगा लाभ
कितने अफसरों को मिलेगा फायदा?
SECL में फिलहाल कुल 2,513 अफसर हैं, जिन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा। श्रेणी के अनुसार संख्या इस प्रकार है:
E8 श्रेणी – 129 अफसर
E7 श्रेणी – 264 अफसर
E6 श्रेणी – 335 अफसर
E5 श्रेणी – 445 अफसर
E4 श्रेणी – 327 अफसर
E3 श्रेणी – 714 अफसर
E2 श्रेणी – 299 अफसर
ये खबर भी पढ़ें... उपभोक्ताओं को झटका, बिजली की दरों में 10 पैसे से लेकर 25 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा
स्कीम की शर्तें क्या हैं?
- अगर कोई अफसर एडवांस लेकर फोन खरीदता है, तो उसे फोन का ऑरिजिनल बिल जमा करना जरूरी होगा।
- बिल समय पर जमा न करने पर, कंपनी पैसा वापस लेगी और 18% सालाना ब्याज भी वसूलेगी।
- बिना एडवांस लिए खुद फोन खरीदने वालों को, बिल जमा करने पर तीन महीने के भीतर राशि दी जाएगी।
- मोबाइल फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
- अगर किसी अफसर का ट्रांसफर होता है, तो वह फोन को अपने साथ ले जा सकता है।
- फोन की मरम्मत या मेंटेनेंस के लिए कोई राशि कंपनी द्वारा नहीं दी जाएगी।
क्यों लाई गई ये योजना?
SECL के अफसरों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही थी कि मोबाइल फोन की सुविधा दी जाए ताकि ऑफिसियल कामकाज स्मार्ट तरीके से हो सके। अब यह योजना सभी अधिकारियों के लिए तकनीकी रूप से सक्षम और अपडेटेड रहने में मदद करेगी।
कोल इंडिया की स्मार्टफोन योजना | SECL अधिकारियों के लिए योजना | Coal India Limited | CG News | bilaspur | SECL Scheme
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧