बांग्लादेशियों का मद्दगार हिंदू नाम से चला रहा था कंप्यूटर सेंटर,पकड़ा

आरोपियों ने 2017 में भी बांग्लादेशियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इन जाली दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने के बाद बांग्लादेशियों ने वीजा हासिल कर लिया था।

author-image
Marut raj
New Update
Computer center operator arrested for making fake documents for Bangladeshis in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Computer center operator arrested for making fake documents for Bangladeshis in Raipur : बांग्लादेशियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सत्कार कंप्यूटर सेंटर के संचालक मोहम्मद आरिफ को टिकरापारा, रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान एक कंप्यूटर भी जब्त किया गया है।

इसमें 40 से अधिक लोगों के पैन कार्ड, आधार कार्ड और मार्कशीट सहित पहचान संबंधी दस्तावेज हैं। इसमें अब्दुल रज्जाक नामक एक संदिग्ध का वीजा और पासपोर्ट भी मिला है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। पुलिस टीम एक अन्य आरोपी शेख अली की भी तलाश कर रही है। यह भी फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव जीता तो BJP ने काटा बवाल... जमकर हंगामा

 

भाइयों के साथ मिलकर बनाए फर्जी दस्तावेज

पुलिस के अनुसार नयापारा का रहने वाला मोहम्मद आरिफ सत्कार नाम से कंप्यूटर सेंटर चलाता है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है। वह पिछले 12 साल से कंप्यूटर सेंटर चला रहा है। इस दौरान वह अपने कारोबार की आड़ में फर्जी दस्तावेज तैयार करता रहा है।

आरिफ मुख्य रूप से बांग्लादेशी नागरिक शेख इस्माइल के लिए अपने भाइयों शेख अकबर और शेख साजन के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाने का काम करता है। उसने सय्यैद अली नामक व्यक्ति के शैक्षणिक रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर इस्माइल का पांचवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया।

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम नेताओं ने कराया 30 हजार एकड़ जमीन पर कब्जा... चला कानूनी डंडा

 

इसे बाद में वोटर आईडी और आधार कार्ड बनवाने का आधार बनाया गया। इन दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उसने पासपोर्ट और वीजा बनवाने में मदद की। यह पूरा काम संजय नगर के शेख अली के इशारे पर किया गया। पुलिस इसकी तलाश कर रही है। बांग्लादेश के तीन अवैध घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए  2 लाख 50 हजार रुपए लिए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें... सीएम विष्णुदेव साय के समधी , रेणुका की बेटी का फैसला कुछ ही देर में

 

आधा दर्जन से ज्यादा लोग गए इराक

आरोपियों ने 2017 में भी दूसरों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इन जाली दस्तावेजों से पासपोर्ट बनाने के बाद आरोपियों ने वीजा हासिल कर लिया था। कंप्यूटर संचालक की ओर से बनाए गए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधा दर्जन लोग इराक गए।

RSS से चुनाव लड़ना सीखेगी कांग्रेस, चौथी बड़ी हार के बाद....

FAQ

मोहम्मद आरिफ ने फर्जी दस्तावेज़ बनाने का काम किसके लिए किया था ?
मोहम्मद आरिफ ने बांग्लादेशी नागरिक शेख इस्माइल के लिए अपने भाइयों शेख अकबर और शेख साजन के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज़ बनाए थे।
पुलिस ने मोहम्मद आरिफ से क्या सामग्री जब्त की है ?
पुलिस ने मोहम्मद आरिफ से एक कंप्यूटर जब्त किया है, जिसमें 40 से अधिक लोगों के पैन कार्ड, आधार कार्ड, मार्कशीट सहित पहचान संबंधी दस्तावेज पाए गए हैं।
आरोपियों ने किस देश के लिए फर्जी दस्तावेज़ तैयार किए थे और उनका क्या इस्तेमाल हुआ ?
आरोपियों ने बांग्लादेश के तीन अवैध घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज़ तैयार किए थे, जिनका इस्तेमाल पासपोर्ट और वीजा बनाने में हुआ था, और इसके बाद कुछ लोग इराक गए।



Raipur Crime News रायपुर क्राइम न्यूज अवैध अप्रवासी illegal immigrants indian cg raipur news Raipur News रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेशी और रोहिंग्या