रायपुर न्यूड पार्टीः कांग्रेस का आरोप, मंत्री के करीबी रसूखदारों को बचा रही भाजपा सरकार

छत्तीसगढ़ के न्यूड पार्टी मामले में कांग्रेस ने भाजपा सरकार और पुलिस की निष्क्रियता पर आरोप लगाया है। मंत्री के करीबी और रसूखदारों को बचाने के आरोपों को लेकर पार्टी की हमलावर हो गई है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
congress aligetion

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर में सामने आया न्यूड पार्टी केस (Nude Party Case) का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस अश्लील आयोजन को लेकर अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सरकार पर जानबूझकर न्यूड पार्टी आयोजन से जुड़े लोगों को बचाने का आरोप लगाया है।

 उन्होंने कहा कि इस पार्टी के आयोजन में रसूखदार और सरकार के एक मंत्री के करीबी लोग शामिल थे, जिन्हें अब बचाने की कोशिशें भाजपा सरकार और रायपुर पुलिस कर रही हैं। उन्होंने पुलिस की सुस्त जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस का आरोप: पुलिस नहीं कर रही ठोस कार्रवाई

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर (Dhananjay Singh Thakur) ने आरोप लगाया कि इस मामले में कुछ प्रभावशाली लोगों का नाम सामने आ रहा है, जो मंत्री के करीबी रिश्तेदार या परिचित हैं। उनका कहना है कि जब सरकार के बड़े लोगों के रिश्तेदार और करीबी शामिल होते हैं, तो पुलिस की कार्रवाई में ढील आ जाती है। यह आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस जांच और कार्रवाई में जानबूझकर ढिलाई बरती जा रही है, जिससे आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

रायपुर न्यूड पार्टी पेज से जुडे़ थे कई सफेदपोश, अब पुलिस कर रही इनसे पूछताछ की तैयारी

रायपुर न्यूड पार्टी केस, अब एमपी से जुड़े आरोपियों के तार, एक युवक गिरफ्तार, इंस्टा पर कर रहा था प्रचार

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

धनंजय सिंह ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस की मांग है कि न्यूड पार्टी में शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाए, चाहे वह मंत्री का करीबी हो या कोई प्रभावशाली व्यक्ति। उन्होंने यह भी कहा कि इस पार्टी में 20 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनके नाम सार्वजनिक किए जाने चाहिए ताकि उनके परिवार, रिश्तेदार, और समाज उनके वास्तविक चरित्र को जान सकें।

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार इन अपराधों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठा रही और इस मामले में राजनीति और प्रशासनिक संरक्षण की बू आ रही है।

अश्लील आयोजनों का बढ़ रहा सिलसिला

धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में अश्लील आयोजनों (Obscene Events) का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूड पार्टी से पहले ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) और रेव पार्टी (Rave Party) जैसे आयोजनों का खुलासा हुआ था, जिनमें मादक पदार्थों का सेवन और अश्लील गतिविधियाँ की जा रही थीं। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार इस तरह के आयोजनों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह असफल रही है।

कांग्रेस की मांग: पुलिस जांच तेज की जाए

छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार से यह मांग की है कि इस मामले में पुलिस की जांच को तेज किया जाए और सभी नाम सार्वजनिक किए जाएं। पार्टी ने यह भी कहा कि किसी भी आरोपी को राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण नहीं मिलना चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी दोषी को बचाया न जाए। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में न्यूड पार्टी से पहले पुलिस का एक्शन, फार्म हाउस मालिक समेत 7 गिरफ्तार

रायपुर में न्यूड पार्टी : दस दिनों से चल रहा था प्रमोशन, पुलिस को नहीं लगी भनक, अब छह पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें...

पोस्टर वायरल होते ही विवाद, दर्ज हुई दो FIR

रायपुर में सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया था। यह पोस्टर कांग्रेस नेता और हिंदू संगठनों के हाथ में आ गया, जिसके बाद बवाल मच गया। इन संगठनों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, यह न्यूड पार्टी 21 सितंबर को भाठागांव स्थित अपरिचित क्लब के फार्महाउस में शाम 4 बजे से रात 3 बजे तक आयोजित होनी थी। पुलिस ने इस मामले में तेलीबांधा थाने में दो FIR दर्ज की हैं। पहली FIR न्यूड पार्टी के आयोजकों के खिलाफ और दूसरी स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजकों के खिलाफ की गई है।

पुलिस ने हायपर क्लब के छह लोगों को हिरासत में लिया, जिनका नाम जेम्स बैक, संतोष जेवानी, अजय महापात्र, एसएस गुप्ता, टीनू सिंह और देवेंद्र कुमार है। FIR दर्ज होने के बाद पार्टी को कैंसिल कर दिया गया।   

रायपुर में ऐसे मचा बवाल?

रायपुर में न्यूड पार्टी के वायरल पोस्टर्स में पार्टी के समय, तारीख और अन्य विवरण शामिल थे। पोस्टर्स में यह भी बताया गया था कि इस पार्टी में भाग लेने के लिए 18 साल से ऊपर के लोग आमंत्रित थे। इसके अलावा, सीक्रेट लोकेशन की बात भी सामने आई। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन पोस्टर्स को लेकर आपत्ति जताई और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन पार्टियों में शराब और ड्रग्स का सेवन कराया जाता है, साथ ही नग्नता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक्शन लेते हुए रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजकों, फार्म हाउस मालिक, और सोशल मीडिया प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। थाना तेलीबांधा में धारा 4, स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस गंभीर मामले को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। साइबर विंग की टीम ने सोशल मीडिया की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

ये सात आरोपी गिरफ्तार

  1. संतोष गुप्ता (उम्र 68 साल) - निवासी मकान नंबर 25, बरसाना इन्क्लेव, महोबा बाजार, थाना आमानाका, रायपुर।

  2. संतोष जेवानी (उम्र 30 साल) - निवासी जोरा पाटीदार भवन के पीछे, थाना तेलीबांधा, रायपुर।

  3. अजय महापात्रा (उम्र 35 साल) - निवासी गायत्री नगर, न्यू सेंट वेरी कालोनी, मकान नंबर ए 14, थाना खम्हारडीह, रायपुर।

  4. अवनीश गंगवानी (उम्र 31 साल) - निवासी ब्यूटी पार्लर के पास, अवंति विहार, थाना खम्हारडीह, रायपुर।

  5. जेम्स बेक (पिता स्व. जॉन बेक, उम्र 59 साल) - निवासी अवंति विहार, विजय नगर, थाना खम्हारडीह, रायपुर।

  6. दीपक सिंह (पिता स्व. रमाशंकर सिंह, उम्र 39 साल) - निवासी हायपर क्लब, तेलीबांधा, थाना तेलीबांधा, रायपुर।

  7. देवेन्द्र कुमार यादव (उम्र 37 साल) - निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, थाना खम्हारडीह, रायपुर।

रायपुर न्यूड पार्टी सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल भाजपा सरकार कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर रायपुर में न्यूड पार्टी छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी
Advertisment