/sootr/media/media_files/2025/06/23/kharge-and-venugopal-come-to-chhattisgarh-protest-against-ed-action-2025-06-23-17-47-09.jpg)
रायपुर: ईडी की ओर से सुकमा के कांग्रेस भवन की कुर्की करने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसे लेकर प्रदेश में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। ईडी की कार्रवाई और प्रदेश में किसानों को खाद और बीज को लेकर आ रही समस्या को लेकर कांग्रेस एक बड़ी सभा करने जा रही है। इस सभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। इसके लिए कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ आएंगे।
ईडी की कार्रवाई के विरोध में सभा
इस सभा का उद्देश्य ईडी की ओर से सुकमा में कांग्रेस भवन की कुर्की के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना और केंद्र सरकार की कार्रवाई का विरोध करना है। खरगे की यात्रा पार्टी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने और जनता के बीच कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने के लिए अहम मानी जा रही है।
सचिन पायलट ने ली बैठक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने आज पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ली। इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ ही कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। दोनाें नेताओं का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे | KC वेणुगोपाल | ईडी एक्शन विवाद | Chattisgarh News | ED action Raipur
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧