राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के 'ठोकेंगे' बयान पर हंगामा, नड्डा ने की माफी की मांग

राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)के ‘ठोकेंगे’ (Thokenge) बयान पर भारी हंगामा हुआ। जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए माफी की मांग की।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

rajya-sabha-kharge-thokenge Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राज्यसभा में मंगलवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ( Mallikarjun Kharge ) के 'ठोकेंगे' वाले बयान पर हंगामा हुआ। डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने खड़गे को बोलने से रोका, जिसके जवाब में खड़गे ने कहा, 'क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे।' 

इस टिप्पणी पर नेता सदन जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता द्वारा आसन के लिए इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है और खड़गे को माफी मांगनी चाहिए। नड्डा ने उपसभापति से अनुरोध किया कि ऐसे शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाया जाए। 
इसके बाद खड़गे ने स्पष्ट किया कि उनका 'ठोकना' शब्द का उपयोग सरकार की नीतियों के संदर्भ में था, न कि आसन के लिए। उन्होंने उपसभापति से कहा कि यदि उनकी बातों से ठेस पहुंची है, तो वे खेद व्यक्त करते हैं, लेकिन सरकार से माफी नहीं मांगेंगे।य

ये खबरें भी पढ़ें...

सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए E-KYC अनिवार्य, नहीं तो रूक जाएगा वेतन

RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, भारत का इतिहास तोड़ा-मरोड़ा गया

खड़गे बोले– ‘हम ठीक से ठोकेंगे’  

राज्यसभा के बजट सत्र के दौरान डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ( Deputy Chairman Harivansh ) ने खड़गे को बीच में बोलने से रोका, जिस पर खड़गे ने कहा कि क्या क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोकेंगे, सरकार को भी ठोकेंगे। खड़गे ने बाद में स्पष्ट किया कि यह सरकार की नीतियों के संदर्भ में कहा गया था। राज्यसभा में बीजेपी सांसदों ने इस बयान पर आपत्ति जताई। 

जेपी नड्डा ने माफी की मांग की 

जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के नेता का यह बयान अस्वीकार्य है। उन्होंने उपसभापति से इन शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की। बीजेपी ने कहा कि यह संसद के गरिमा के खिलाफ है। 

खड़गे की सफाई

सरकार की नीतियों को ठोकने की बात पर खड़गे ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सरकार की गलत नीतियों को ठोकने की बात कही थी। अगर उपसभापति को उनकी बात से ठेस पहुंची है तो वह खेद व्यक्त करते हैं, लेकिन सरकार से वह माफी नहीं मांगेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

बिना सरकार की अनुमति के बनी नई कृषि उपज मंडी सिर्फ रियल एस्टेट प्रोजेक्ट, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

महू उपद्रव से संघ नाराज, सीएम के निर्देश उपद्रवियों को छोड़ना मत

धर्मेंद्र प्रधान की टिप्पणी पर नाराजगी  

DMK सांसद कनिमोझी (Kanimozhi) और अन्य सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। तीन-भाषा नीति (Three Language Policy) और नई शिक्षा नीति (NEP) को लेकर विरोध जारी। DMK ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के फंड को रोक रही है।  

 

JP Nadda कांग्रेस राज्यसभा mallikarjun kharge जेपी नड्डा देश दुनिया न्यूज मल्लिकार्जुन खड़गे