महू उपद्रव से संघ नाराज, सीएम के निर्देश उपद्रवियों को छोड़ना मत
मंगलवार शाम महू में सकल हिंदू समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। समाज के पंडित कपिल शर्मा ने खुलकर कहा कि यह सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया उपद्रव है। पहले भीड़ एक जगह पथराव करती है, फिर दूसरी जगह जाकर वाहनों को आग लगाती है।
भारत की जीत के बाद 9 मार्च, रविवार रात को महू (इंदौर) में हुए उपद्रव की घटना से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), मालवा प्रांत में गहरी नाराजगी है। इस मामले में संघ के पदाधिकारियों ने सीधे भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव से बात की है। वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी फोन पर आला अधिकारियों से इसकी जानकारी ली।
सीएम ने साफ शब्दों में कहा है कि शांति भंग करने वाले किसी भी उपद्रवी को छोड़ना मत। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, महू विधायक उषा ठाकुर भी अधिकारियों के साथ बैठक कर बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि जिसके भी अवैध निर्माण हो, दुकान हो, मकान हो उन पर बुलडोजर चलाया जाए।
इसी दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने भी बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने महू क्षेत्र के अपराधी सोहेल पिता शाहिद कुरेशी पर रासुका लगाई है। इसके लिए ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने प्रतिवेदन भेजा था। शाहिद चैम्पियन्स ट्रॉफी में भारत की जीत के जुलूस के बाद सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने का आरोपी है।
महू में हिंदू सकल समाज की यह मांग
मंगलवार शाम महू में सकल हिंदू समाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। समाज के पंडित कपिल शर्मा ने खुलकर कहा कि यह सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया गया उपद्रव है। पहले भीड़ एक जगह पथराव करती है, फिर दूसरी जगह जाकर वाहनों को आग लगाती है। जानबूझकर सीसीटीवी जलाए जाते हैं, चेहरों को छिपाया जाता है।
जब उनसे जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जाबिर द्वारा लगाए गए आरोप पर सवाल किया गया कि विजयी जुलूस के दौरान सुतली बम मस्जिद में फेंका गया, तो उन्होंने कहा कि इसके सबूत पेश करें। पंडित शर्मा ने कहा कि सभी के पास एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों वीडियो हैं, जिनमें उनके पक्ष द्वारा पथराव करने, आगजनी करने की घटनाएं साफ दिख रही हैं। अगर मस्जिद में सुतली बम फेंका गया था, तो इसका कोई वीडियो सबूत दिया जाए। ऐसा कुछ हुआ ही नहीं।
पंडित शर्मा ने कहा कि क्या जुलूस में लोग जेब में पत्थर लेकर चलेंगे? इतने बड़े पत्थर कहां से आए? क्या इन्हें पहले से जमा किया गया था? यह पूरी तरह से सुनियोजित षड्यंत्र है। उन्होंने मौलाना की भूमिका की भी जांच की मांग उठाई और कहा कि जब यह घटना हुई, तब वह कहां थे और क्या कर रहे थे? इसे जांचा जाना चाहिए। यह देश संविधान से चलेगा, शरिया कानून से नहीं।
इंदौर में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री यज्ञेश राठी ने कलेक्टर आशीष सिंह को ज्ञापन दिया और इसमें सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि महू में हुई घटना दुखद है। मस्जिद से बाहर आए लोगों ने राष्ट्रवादी युवकों पर पत्थरों से सुनियोजित तरीके से हमला किया, जिससे शहर की शांति भंग हुई। कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।