नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा बदलाव

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने संगठन में बदलाव शुरू कर दिया है। पार्टी ने 3 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress made big change before urban body elections the sootr

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने संगठन में बदलाव शुरू कर दिया है। पार्टी ने 3 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिसमें मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण शामिल है। जारी आदेश के मुताबिक, बस्तर ग्रामीण से प्रेमशंकर शुक्ला, रायगढ़ ग्रामीण में नागेन्द्र नेगी और मुंगेली में घनश्याम वर्मा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। यह आदेश दिल्ली से जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने जारी किया है।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

पार्टी में जल्द होगा बड़ा बदलाव

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस अपने संगठन में बड़ा बदलाव करने वाली है। प्रदेश में शहर और ग्रामीण मिलाकर 30 से ज्यादा जिलाध्यक्ष बदले जाएंगे। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, धमतरी जैसे जिले शामिल है। संगठन के खाली पदों पर भी नियुक्तियां हो सकती हैं। विपक्ष कांग्रेस और आक्रामक मोड़ पर आना चाहती है। इसके लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से परिवर्तन को लेकर मुहर लग गई है। निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस लगातार सड़क की लड़ाई लड़ने की रणनीति बना रही है। इसलिए आक्रामक छवि वाले नेताओं की जरूरत पार्टी मान रही है।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की तैयारी में पार्टी

यही वजह है कि निष्क्रिय और पुराने ऐसे जिलाध्यक्ष जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है, उन्हें बदला जा रहा है। पार्टी बदलाव के जरिए एक बार फिर से नाराज कार्यकर्ताओं को साधना चाहती है। पार्टी को यह लगता है कि, नए चेहरों के साथ कार्यकर्ता नए सिरे से रिचार्ज होंगे। साथ ही पार्टी के भीतर मोनोपोली भी खत्म हो सकेगी।

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

FAQ

कांग्रेस संगठन में बदलाव का मुख्य उद्देश्य क्या है?
कांग्रेस का उद्देश्य नगरीय निकाय चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करना, निष्क्रिय जिलाध्यक्षों को हटाकर आक्रामक और सक्रिय छवि वाले नेताओं को नियुक्त करना है। इसके जरिए नाराज कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करना और संगठन की एकजुटता को बढ़ाना है।
क्या आने वाले समय में और जिलों में बदलाव होने की संभावना है?
हां, प्रदेश में 30 से अधिक जिलाध्यक्ष बदले जा सकते हैं। इसके अलावा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और धमतरी जैसे जिलों में भी बदलाव की संभावना है। साथ ही संगठन के खाली पदों पर भी नई नियुक्तियां की जाएंगी।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

Chhattisgarh Congress CG News Chhattisgarh Congress Committee CG Congress नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव सीजी में नगरीय निकाय चुनाव स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव नगरीय निकाय चुनाव छत्तीसगढ़ cg news update cg news today