Kawasi Lakhma liquor scam ED action : छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। ईडी की ओर से छापेमार कार्रवाई के बाद उनके करीबी बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड हो गए हैं। यही नहीं उनसे संबंध रखने वाले लोगों में डर का माहौल बताया जा रहा है। इनमें खासतौर पर जगदलपुर और नारायणपुर से आने वाले उनके करीबी हैं।
बताया जा रहा है कि उनके करीबियों बस्तर में उनके करीबियों में चुनिंदा लोग ही थे, जिन्होंने सरकारी काम किया। अब चूंकि, लखमा परिवार सीधे ईडी की रडार पर आ गया है, ऐसे में कोई भी इस चक्कर में नहीं फंसना चाह रहा है। इसलिए लोग बचते हुए नजर आ रहे हैं।
पुष्पा 2 में अश्लील दृश्य... अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत
अब तक की सबसे हाईप्रोफाइल कार्रवाई
ईडी की ओर से शराब घोटाले में कवासी लखमा के यहां छापेमारी की कार्रवाई अब तक की सबसे हाईप्रोफाइल कार्रवाई है। इस मामले में ईडी की ओर से नौकरशाह अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी सहित सिंडिकेट अनवर ढेबर व अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बार इस मामले में ईडी ने पूर्व आबकारी मंत्री लखमा के यहां छापा मार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी को केस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं।
ईडी ने शनिवार को कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के रायपुर स्थित बंगले तथा उनके बेटे हरीश कवासी के सुकमा स्थित बंगले पर छापामार कार्रवाई की थी। हरीश 10 साल से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, ठेकेदार अभिषेक भदौरिया सहित रायपुर में कांग्रेस नेताओं के यहां छापामार कार्रवाई की गई थी।
भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा
खुद को अनपढ़ बताकर अफसरों पर डाला दोष
भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कोंटा विधायक लखमा का कहना है कि विधानसभा में उन्होंने अपने सवालों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया। इसके कारण उनके घर पर ईडी की ओर से छापेमार कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि वे तो अनपढ़ हैं। इसका फायदा अफसरों ने उठाया है। अफसरों ने ही गड़बड़ी की है। उनको अंधेरे में रखा गया था। विधायक लखमा का कहना है कि उन्हें इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब
ईडी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करनी होगी
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले में ईडी की ओर से दायर की गई पहली चार्जशीट में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का नाम नहीं है। चूंकि, अब ईडी ने कांग्रेस विधायक को टारगेट पर ले ही लिया है, तो ED को गिरफ्तारी के लिए सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करनी होगी।
प्रिंसिपल ने किया लड़के का रेप, युवक ने जान से मार डाला
FAQ