RAIPUR. लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election ) के लिए बीजेपी की सूची जारी होते ही कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। पांच मार्च को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ( Congress Screening Committee ) की बैठक के एक दिन पहले यानी सोमवार चार मार्च ( Monday 4th march ) को दिल्ली में ही CG कांग्रेस की बैठक की जा रही है। चुनाव को रोचक बनाने और बीजेपी को सीधी टक्कर देने के लिए कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। इन दिग्गजों में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम समेत कई कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय बोले- बंगाल में ममता के लोग महिलाओं से कर रहे दुराचार
दिल्ली में होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
नई दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में होने वाले इस बैठक में सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर सिंगल नाम तय किए जाएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी सिंगल नाम सीईसी के पास भेजेगी जहां से प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। आपको बताते चले कि पर्यवेक्षकों और पीसीसी ( PCC ) के अलावा एआईसीसी ( AICC ) की ओर से एक निजी एजेंसी (Private agency ) की मदद से सर्वे कराए गए हैं। उनके द्वारा भी सभी सीटों के लिए नामों का पैनल तैयार किया गया है साथ ही जीत सकने वाले प्रत्याशियों के नाम भी दिए गए हैं।
पैनल में हैं इन दिग्गजों का नाम
छत्तीसगढ़ पीसीसी (PCC) द्वारा तैयार पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel ) टीएस सिंहदेव (TS Singhdev ) ताम्रध्वज साहू ( Tamradhwaj Sahu ) रविन्द्र चौबे, अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, जयसिंह अग्रवाल, शिव डहरिया, उमेश पटेल, अनिला भेडिया के नाम शामिल हैं। वहीं स्क्रीनिंग की बैठक में लोकसभा पर्यवेक्षकों, पीसीसी और सर्वे के आधार पर आए तैयार किए गए तीन-तीन नामों के पैनल पर विचार किया जाएगा।
बस्तर को छोड़कर सभी सीटों से आए संभावित नाम
पीसीसी के पास बस्तर (Bastar ) को छोड़ सभी लोकसभा (Lok Sabha ) सीटों के लिए आवेदन आए थे, लेकिन पीसीसी ने आवेदन के अलावा भी जीत सकने वाले प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है। सूची में जिन नामों को शामिल किया गया है, इस आधार पर माना जा रहा है कि कांग्रेस किसी भी सूरत में भाजपा को एकतरफा बढ़त लेने नहीं देना चाह रही है। यही वजह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने की प्लानिंग चल रही है।
ये खबर भी पढ़िए...राशिफलः आज इन पर होगी महाकाल की कृपा, जानिए कौन सी हैं वो राशियां
छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी
रायपुर लोकसभा – विकास उपाध्याय, डॉ. राकेश गुप्ता, सुशील आनंद शुक्ला
दुर्ग लोकसभा – प्रतिमा चंद्राकर, राजेन्द्र साहू
बिलासपुर लोकसभा – राजेन्द्र धीर, राजेन्द्र शुक्ला, लेखराम साहू
राजनांदगांव लोकसभा – ममता चंद्राकर, हेमा देशमुख, राजेश शुक्ला
रायगढ़ लोकसभा – श्रवण कुमार सिदार, जयमाला सिंह, हृदयराम राठिया
महासमुंद लोकसभा – विनोद सेवनलाल चंद्राकर, अमरजीत चावला, चंद्रशेखर शुक्ला
कोरबा लोकसभा – ज्योत्सना महंत, आलोक कुमार यादव
सरगुजा लोकसभा – डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, भानुप्रताप सिंह, शशि सिंह
कांकेर लोकसभा – बीरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, लक्ष्मी ध्रुव
बस्तर लोकसभा – दीपक बैज, हरीश लखमा, मोहन मरकाम