Congress Urban Body Candidate List : नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम कल यानी शनिवार 25 जनवरी को फाइनल हो सकते हैं। दरअसल, शनिवार को चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर आ रहे हैं। मीटिंग के बाद प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है। मीटिंग राजीव भवन में आयोजित की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी
छह बजे तक हो जाएगी स्थिति साफ
जानकारी के अनुसार बैठक में शामिल होने के लिए सचिन पायलट शनिवार सुबह 8.45 बजे रायपुर आएंगे। यहां वह 11.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी की रात या फिर 26 जनवरी को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
चुनाव समिति की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, शिव डहरिया समेत समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें.. CG Breaking : बीजेपी की बड़ी बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल
25 वार्डों में सिंगल नाम तय
रायपुर मेयर के लिए 13 नामों का पैनल तैयार किया गया है। वहीं, 25 वार्डों में सिंगल नाम तय कर लिए गए हैं। शनिवार को होने वाली बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर लगभग सभी जिला कमेटियों की बैठकें कर ली गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें... हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार
प्रत्याशियों के चयन को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि बहुत से जिलों में चुनाव समिति की बैठक हुई है। अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे वार्डों में सिंगल नाम तय हो चुके हैं। शनिवार को बैठक से पहले सभी जगहों से नाम आ जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें... उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR