OBC आरक्षण खत्म करना चाहती थी कांग्रेस... डिप्टी CM का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। साव ने कहा कि - कांग्रेस OBC आरक्षण खत्म करना चाहती थी। इसके लिए कांग्रेस बड़ी साजिश रच रही थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress wanted to end OBC reservation Big statement by Deputy CM arun sao

file photo

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। साव ने कहा कि - कांग्रेस OBC आरक्षण खत्म करना चाहती थी। इसके लिए कांग्रेस बड़ी साजिश रच रही थी। दरअसल, अरुण साव प्रदेश के बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान किरण देव सिंह के साथ कानून की किताब लेकर पहुंचे थे। निकाय चुनाव में आरक्षण पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। साव के मुताबिक कांग्रेस इस साजिश में थी कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण शून्य हो जाए, क्योंकि कांग्रेस आरक्षण विधेयक को पास होने नहीं देना चाहती थी। इसलिए सदन से वॉकआउट किया था।

मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा

कांग्रेस समर्थन वाली झारखंड सरकार में भी यही हाल

कांग्रेस समर्थन वाली झारखंड सरकार में भी स्थिति ऐसी ही है। हमने आयोग बनाया। साव ने कहा, 33 में से छत्तीसगढ़ के 16 जिले अधिसूचित क्षेत्र में आते हैं। आबादी के मुताबिक, 4 जगह अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हुई। यह 16 सीट और 4 सीट 50% आरक्षण की सीमा को पार करते हैं, ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं हुआ।

शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया

अधिकतम 50% तक ओबीसी वर्ग को आरक्षण

साव के मुताबिक, आयोग ने अनुशंसा करते हुए रिपोर्ट में कहा कि, अधिकतम 50% तक ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिया जा सकता है। जबकि पहले 25% तक की ही सीमा थी, हमने ओबीसी वर्ग के आरक्षण को बढ़ाया है। बाकी अन्य निकाय, नगर निगम, नगर पालिका सभी में ओबीसी वर्ग को नियमानुसार भागीदारी मिली है।

1200 करोड़ कमाने वाले डिस्टलरीज मालिकों को बचा रही ED , कोर्ट में बहस

 

पंचायत पदों पर ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं

साव ने कहा, एक दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने जिला पंचायत पदों पर ओबीसी वर्ग को आरक्षण नहीं दिए जाने को लेकर कहा था कि अभी तो कम बवाल हो रहा है और बवाल होना चाहिए। ये ऐसे बयान देकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। साव के मुताबिक कांग्रेस भ्रम, भ्रष्टाचार और भय के कॉन्सेप्ट में राजनीति करती है, मगर हम छत्तीसगढ़ को अशांत नहीं होने देंगे। हम उनकी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।

पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update OBC आरक्षण Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today